Desert Festival 2025: परमाणु नगरी पोकरण में एक दिवसीय मरू महोत्सव 2025 का सालमसागर तालाब स्थित नेपालेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चनाकर आगाज किया गया.
Trending Photos
Desert Festival 2025: जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, विधायक महंत प्रतापपुरी, पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बैलून उड़ाकर व हरी झड़ी दिखाकर मरू महोत्सव की शोभायात्रा का आगाज किया.
शोभायात्रा पोकरण के सालमसागर तालाब से हाई स्कूल खेल मैंदान पहुंची, जहां विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुए है. शोभायात्रा में कई झांकियां देखने को मिली वहीं बीएसएफ के ऊंट काफी आकर्षक का केन्द्र रहे. हाई स्कूल खेल मैंदान में बैलून उड़ाकर अतिथिगण मरू महोत्सव का आगाज किया.
वहीं इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, इसके साथ विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं भी गीत व नृत्य पेश किये. मेले की मुख्य प्रतियोगिता मिस्टर पोकरण व मिस पोकरण प्रतियोगिता आयोजित किया गया. साथ ही साफा बांधो व रस्सा - कशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. अतिथियों ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वही शांम 7 बजे हाई स्कूल मैदान में ही सुरमयी सझी, इस दौरान प्रसिद्ध लोक कलाकार छुगेखां की ओर से गीतों की प्रस्तुतियां दी. प्रसिद्ध हरियावणी कलाकार डी.नवीन व मनीषा शर्मा की ओर से कार्यक्रम पेश किया गया.
पोकरण मरू महोत्सव 2025 में मिस पोकरण व मिस्टर पोकरण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें दोनों विजेता बाहरी जिले के रहे. वहां प्रतिभागियों ने विरोध प्रदर्शन कर मिलीभगती का आरोप लगाया. एक दिवसीय पोकरण मरू महोत्सव कार्यक्रम में एक प्रतियोगिता में भाग लेने प्रतिभागी नहीं पहुंचने पर प्रतियोगिता रद्द करनी पड़ी, जो भी चर्चा का विषय बना रहा.
मिस पोकरण में 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया वहीं मिस्टर पोकरण में 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मिस पोकरण में अभिलाषा चौधरी सीकर निवासी विजेता रही वहीं मिस्टर पोकरण में गोपालसिंह भाटी फलोदी जिला निवासी विजेता रहे. स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रसार प्रचार की कमी के चलते स्थानीय प्रतिभागी भाग लेने नहीं पहुंचे, जिसके कारण बाहरी लोगों ने फायदा उठाया.
मिस पोकरण की घोषणा के बाद दूसरी प्रतिभागियों ने विरोध प्रदर्शन करते मिलीभगती व बाहरी युवती को विजेता का आरोप लगाते हुए विरोध किया. पोकरण में एक दिवसीय मरू महोत्सव 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें प्रशासन द्वारा प्रसार प्रचार की कमी के चलते कार्यक्रम फिका रहा वहीं लोगों की भीड़ कम रही.