Dholpur News: सैंपऊ में महादेव मेले में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2641709

Dholpur News: सैंपऊ में महादेव मेले में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद

Dholpur News: सैंपऊ के ऐतिहासिक महादेव मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन मुस्तैद है. एसडीएम हेमंत कुमार घनघोर ने बैठक कर सुरक्षा, परिक्रमा मार्ग, पेयजल और अग्निशमन व्यवस्थाओं की समीक्षा की. महाशिवरात्रि पर भजन संध्या और शिव बारात जैसे धार्मिक आयोजन होंगे.

Dholpur News

Rajasthan News: सैंपऊ कस्बे के प्रसिद्ध महादेव मंदिर पर हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले लक्खी मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा है. इसी सिलसिले में उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार घनघोर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की. बैठक में मेले के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
एसडीएम हेमंत कुमार ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा. परिक्रमा मार्ग को सुगम बनाने, पेयजल और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इसके अलावा, यातायात प्रबंधन को लेकर भी विशेष रणनीति बनाई गई ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.

सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद
मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके. अग्निशमन विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा गया है.

धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी धूम
गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु महादेव के दर्शन करने पहुंचते हैं. महाशिवरात्रि के दिन विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन संध्या, शिव बारात और कथा प्रवचन प्रमुख आकर्षण होंगे. एसडीएम ने स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच से भी चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जरूरी सुझावों को शामिल करने की बात कही. प्रशासन की कोशिश है कि यह ऐतिहासिक मेला श्रद्धालुओं के लिए यादगार और सुविधाजनक बने.

ये भी पढ़ें- मरू फेस्टिवल 2025 से रोशन हुई स्वर्णनगरी, मिस पोकरण 2025 की घोषणा को लेकर हुआ विरोध

Trending news