Baran News: बारां में भीषण सड़क हादसा, एनएच 27 पर पलटी यात्रियों से भरी बस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2641703

Baran News: बारां में भीषण सड़क हादसा, एनएच 27 पर पलटी यात्रियों से भरी बस

Baran Accident News: बारां में एनएच 27 पर यात्रियो से भरी बस पलट गई. बस कानपुर से गुजरात के सूरत जा रही थी. दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. ड्राइवर पर लापरवाही व नशा करके बस चलाने का आरोप है.   

 

Baran News

Baran Accident News: राजस्थान के बारां शहर से गुजर रहे नेशनल हाइवे 27 पर आज एक बस पलटी खा गई. बस मे सवार लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल हो गई. यह सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बारां जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार जारी है. इनमें से कुछ यात्री गंभीर घायल है. 

बस चालक की लापरवाही से बस पलटी खा गई और यह हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कानपुर से न्यू शताब्दी ट्रेवल्स की सीलीपर बस गुजरात के सूरत व अहमदाबाद के यात्रीयों को लेकर जा रही थी, जो बस के चालक व यात्रीयों के द्वारा बारां के तलावड़ा के समीप एक ढ़ाबे पर खाना खाया गया. जब यात्री व चालक वापस बस में सवार होकर गुजरात के लिए रवाना हुई. रवाना होते ही बस पूरी तरह से नेशनल हाईवे पर लहराती हुई थोड़ी दूर तक चलती रही ओर पल्टी खा गई. बताया जा रहा है कि चालक द्वारा शराब का नशा कर रखा था और इसी कारण हादसा हुआ है. 

एक घायल यात्री महाराज सिंह ने बताया कि मैं उत्तर प्रदेश के ऊरई से बस में बैठा था. बस गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी. बारां एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि यात्री बस उत्तर प्रदेश से गुजरात जा रही थी. बस में 40 से 45 यात्री सवार थे. ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ.  

वहीं, बारा जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि उत्तरप्रदेश की बस थी, जो पुलिस लाइन तलावड़ा के समीप पलट गई 40 से 50 यात्री सवार थे. संवत: यह कानपुर से आ रही थी, गुजरात के अहमदाबाद, सुरत होते हुए इसका नासिक तक रूट था. पलटने से कई लोग घायल हुए है, जिनको अस्पताल लाया गया है. दो, तीन अधिक घायल है, सभी का प्राथमिक उपचार जारी है. बस से नेशनल हाईवे पर जाम के हालात हो गए थे. अब यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गई है. 

Trending news