Ajmer News: किशनगढ़ एयरपोर्ट से अहमदाबाद की सीधी उड़ान 1 मार्च से शुरू! इंडिगो एयरलाइंस की यह सेवा 'उड़ान योजना' के तहत सस्ती दरों पर मिलेगी. मार्बल एसोसिएशन यात्रियों को 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देगा. इससे पर्यटन, व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए यह बड़ी उपलब्धि है!
Trending Photos
Rajasthan News: किशनगढ़ एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए खुशखबरी है! 1 मार्च से किशनगढ़-अहमदाबाद के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस इस रूट पर रोजाना उड़ान संचालित करेगी, जिससे व्यापारियों, पर्यटकों और आम यात्रियों को जबरदस्त सुविधा मिलेगी. खास बात यह है कि यह सेवा केंद्र सरकार की ‘उड़ान योजना’ के तहत शुरू की जा रही है, जिससे यात्रियों को सस्ती दरों पर हवाई सफर करने का मौका मिलेगा.
मार्बल एसोसिएशन की अनूठी पहल – यात्रियों को 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि
किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ने हवाई यात्रियों को एक अनोखा तोहफा देने की घोषणा की है. जो भी यात्री किशनगढ़ से दिल्ली (हिंडन) या अहमदाबाद के लिए हवाई यात्रा करेगा और बोर्डिंग पास दिखाएगा, उसे 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए प्रेरित करना और किशनगढ़ एयरपोर्ट की उड़ानों को सफल बनाना है.
किशनगढ़ एयरपोर्ट से मौजूदा उड़ानें और विस्तार की संभावनाएं
फिलहाल, किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली (हिंडन), बेंगलुरु, सूरत, इंदौर और हैदराबाद के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं. अब अहमदाबाद की नई उड़ान जुड़ने से यात्रियों को और अधिक विकल्प मिलेंगे. यदि यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई, तो आने वाले समय में मुंबई, पुणे और अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होने की संभावना है.
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का योगदान
इस हवाई सेवा को शुरू करवाने में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की अहम भूमिका रही है. उन्होंने लगातार इस रूट को स्वीकृति दिलाने के प्रयास किए. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किशनगढ़ एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं के विस्तार की प्रतिबद्धता जताई थी, जो अब पूरी हो रही है.
पर्यटन, व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
किशनगढ़-अहमदाबाद की यह नई उड़ान पर्यटन, व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए वरदान साबित होगी. इससे अजमेर, पुष्कर और किशनगढ़ आने वाले विदेशी और घरेलू पर्यटकों को सीधी हवाई सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, किशनगढ़ का मार्बल और ग्रेनाइट उद्योग भी तेजी से विकास करेगा. छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और मेडिकल इमरजेंसी में भी यह सेवा बेहद लाभकारी साबित होगी. सरकार और एयरलाइंस आने वाले समय में किशनगढ़ एयरपोर्ट को और विकसित करने के लिए तत्पर रहेंगी. यह केवल एक उड़ान नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास की एक नई शुरुआत है!
ये भी पढ़ें- बारां में सरकार की दर्जनों योजना असफल, कुपोषण का दंश झेल रहे सहरिया परिवार
Reported By- अभिजीत दवे