Dholpur News: धौलपुर के सूरजपुरा गांव में विवाहिता बबीता की संदिग्ध हालात में फांसी से लटकी लाश मिली, पति फरार. शव पर चोटों के निशान देख पुलिस ने हत्या की आशंका जताई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच सामने आने की उम्मीद.
Trending Photos
Rajasthan News: धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में संदिग्ध अवस्था में करीब 28 साल की विवाहिता की लाश कमरे में फांसी लगी हुई अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का पति फरार हो चुका था. रिश्तेदारों ने जब रूम में जाकर देखा तो डेड बॉडी पड़ी देख होश उड़ गए. घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर सीओ सिटी मुनेश मीणा एवं थाना प्रभारी भीम सिंह पहुंच गए. जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक महिला बबीता सोमवार को अपने पति महावीर के साथ सूरजपुरा गांव में रिश्तेदारी में भात कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. सोमवार देर रात को परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों ने भात कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया था. सभी लोग सामूहिक भोज करने के बाद सोने के लिए चले गए थे. एक कमरे में महावीर एवं उसकी पत्नी बबीता भी सोने के लिए चले गए थे. मंगलवार सुबह घर परिवार के सभी सदस्य जाग गए थे. लेकिन कमरे से महावीर और उसकी पत्नी बबीता निकालकर नहीं आए. जब परिजनों ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो बबीता की डेड बॉडी फांसी के फंदे पर लटकी हुई देख होश उड़ गए. घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा एवं थाना प्रभारी भीम सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए. घटना स्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला बबिता हाल ही में फरीदाबाद में रह रही थी. वह अपने पति के साथ सूरजपुरा स्थित रिश्तेदारी में आई थी. लेकिन आज उसका शव घर में संदिग्ध अवस्था में मिला. शव पर चोटों के निशान देख पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
सूचना मिलने पर सीओ सिटी मुनेश कुमार और सदर थाना प्रभारी भीम सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश जारी है. हत्या है या कुछ और यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- Jalore News: ACB ने खंगाले दस्तावेज, जालौर को-ऑपरेटिव बैंक में घोटाले की जांच तेज