Jaipur News: यूट्यूबर एलविश यादव का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह दिखाया कि जयपुर प्रवास के दौरान पुलिस की गाड़ियां उसकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही हैं. यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है.
Trending Photos
Jaipur News: यूट्यूबर एलविश यादव ने हाल ही में ब्लॉग वीडियो में यह दिखाया कि जयपुर प्रवास के दौरान पुलिस की गाड़ियां उसकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही है और वीडियो में वह इसके लिए पुलिस का धन्यवाद करता हुआ भी दिखाई दे रहा है.
दरअसल 8 फरवरी को एलविश यादव अपनी एक गाने की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आया और जयपुर से शूटिंग के लिए सांभर गया. ब्लॉग वीडियो में एलविश जयपुर में चाट का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दिया और फिर उसके बाद पुलिस की एक गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे हूटर बजाते हुए उसकी कार को एस्कॉर्ट करती हुई दिखाई दी. यही नहीं ब्लॉग वीडियो में ही एक जगह एलविश की कार को पुलिस की एक दूसरी गाड़ी द्वारा एस्कॉर्ट करने का भी वीडियो दिखाया गया.
इसके बाद यह सवाल उठने लगे कि आखिर जयपुर पुलिस ने किस आधार पर एलविश यादव को सुरक्षा मुहैया कराई और उसकी कार को एस्कॉर्ट किया. जब एलविश यादव को एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने के बारे में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने एलविश यादव को किसी भी तरह की कोई पुलिस सुरक्षा या एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने से साफ इनकार कर दिया.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि जयपुर पुलिस द्वारा एलविश यादव या उसके साथ मौजूद किसी भी व्यक्ति को अभी कोई भी पुलिस सुरक्षा या एस्कॉर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई. बीजू ने कहा कि हो सकता है कि यह वीडियो पुराना हो. उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस की छवि धूमिल करने के जुर्म में एलविश यादव और उसके साथ मौजूद अन्य व्यक्ति के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज करेगी. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है कि यह वीडियो कब का है और इसके संबंध में रिपोर्ट भी मांगी गई है.
एलविश यादव चर्चाओं में बने रहने के लिए कुछ ना कुछ हरकत करता रहता है और इस बार जयपुर पुलिस के साथ मजाक करना उसको भारी पड़ा है. जयपुर पुलिस एलविश यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मूड बना चुकी है और ऐसे में आने वाले दिनों में एलविश यादव की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है.
हालांकि एलविश यादव कुछ दिनों पहले जयपुर आया था और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी. खुद प्रताप सिंह ने एलविश यादव के साथ मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट भी की. वहीं, वीडियो में एलविश यादव की कार खुद पूर्व कैबिनेट मंत्री का बेटा चलता हुआ नजर आ रहा है, जो एलविश यादव को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस गाड़ी के बारे में जानकारी देता हुआ भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को जयपुर पुलिस पुराना बता रही है.
एलविश यादव पिछले साल भी जयपुर आया था और इस दौरान भी उसने एक रेस्टोरेंट में एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था. उस दौरान भी पूर्व कैबिनेट मंत्री का बेटा एलविश यादव के साथ मौजूद था और पुलिस के जवान भी साथ में दिखाई दिए थे. हालांकि इस बार जयपुर पुलिस ने एलविश यादव के खिलाफ एक्शन लेने का मन बना लिया है.