Rajasthan Wedding: राजस्थान के जयपुर में एक शादी हुई, जिसमें विदाई के वक्त दहेज का सामान देख दूल्हा तिलमिला उठा और उसने सबके सामने ये बड़ी बात कह दी.
Trending Photos
Rajasthan Wedding: 15 जनवरी के बाद एक बार फिर शादी का सीजन शुरू हो गया था, जिसके चलते इन दिनों खूब शादियां हो रही हैं. वहीं, अगर दूल्हे की सरकारी नौकरी हो तो लड़की वाले शानदार शादी करने के साथ बेटी को दहेज भी बहुत सारा देते हैं लेकिन राजस्थान में कुछ दूल्हे ऐसे भी है, जो दहेज न लेकर समाज को अच्छा संदेश देते हैं.
ऐसा ही एक समाज को संदेश सरकारी कर्मचारी दीपक कुमार ने दिया है, जिनकी तारीफ पूरे शहर में हो रही है. दीपक कुमार मूल रूप से भादरा तहसील के बिजनेसमैन विनोद कुमार के बेटे हैं, जिनकी शादी स्कूल प्रिंसिपल इंद्राज महला की बेटी ज्योति के साथ हुई.
शादी के बाद विदाई के वक्त दुल्हन के घरवालों ने दहेज का सामान दिया लेकिन तभी दूल्हे दीपक ने दहेज लेने से मना कर दिया. वहीं, लड़की के घरवालों से सिर्फ 1 रुपया और नारियल लिया और दुल्हन अपने घर लेकर आ गए. राजस्थान की यह शादी खूब सु्र्खियां बटोर रही है.
दूल्हे दीपक ने कहा कि उन्होंने पहले ही मन बना लिया था कि ससुराल से दहेज नहीं लेंगे. उनकी पत्नी घर में लक्ष्मी के रूप में आई है, उनके लिए वही सबसे बड़ा धन है. वहीं, दूल्हे दीपक और उनके परिवार ने कहा कि आजकल की शादियों में फिजूलखर्ची और दहेज लेने-देने का सिलसिला काफी अधिक बढ़ गया है.
दूल्हे दीपक ने कहा कि संपन्न परिवारों के लिए ये आसान होता है लेकिन गरीब परिवार के लिए बेटी की शादी में दहेज देना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में उसे कर्ज लेना पड़ता है, वह पूरी जिंदगी चुकाता है. इसी के चलते इस कुरीति को समाज और देश से खत्म कर देना चाहिए.