Pali News: पाली जिले के प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर सरकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. बजट घोषणाओं, सड़क मरम्मत, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, उद्योग और सफाई व्यवस्था पर सख्त निर्देश दिए, कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: पाली जिले के प्रभारी व स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं व चल रहे परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों से फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं ताकि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो.
विभिन्न विभागों की योजनाओं पर चर्चा
बैठक में मंत्री खर्रा ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, जिला परिषद की पीएम आवास योजना, स्वामित्व योजना, नरेगा, स्वच्छता मिशन, मॉडल गांव परियोजना व प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की समीक्षा की. उन्होंने इन योजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए. चिकित्सा विभाग के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण और पब्लिक हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की गई. सड़क निर्माण और पुलों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को सख्त निर्देश दिए गए. वहीं, जल जीवन मिशन और जल संसाधन विभाग के कार्यों पर भी गहन समीक्षा हुई.
औद्योगिक और सामाजिक योजनाओं पर जोर
औद्योगिक विकास को गति देने के लिए मंत्री ने राईजिंग राजस्थान, निवेश प्रोत्साहन योजना और भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम योजना की प्रगति का जायजा लिया. वहीं, नगर निगम की सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने और जल निकासी व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए.
बैठक में सोजत विधायक शोभा चौहान, पाली विधायक भीमराज भाटी, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री ने ई-फाइलिंग और संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- पुराना वीडियो नई तारीख के साथ शेयर कर बुरा फंसा एलविश, जयपुर पुलिस कर सकती है FIR
Reported By- आशीष माहेश्वरी