Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते दिनों बस कंडक्टर घनश्याम शर्मा और रिटायर्ड IAS रामधन मीणा के बीच मारपीट हुई. इस मामले में अब रिटायर्ड IAS रामधन मीणा बुरी तरह फस गए हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते दिनों बस कंडक्टर घनश्याम शर्मा और रिटायर्ड IAS रामधन मीणा के बीच मारपीट का मामला सामने आया था, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसी मामले में अब रिटायर्ड IAS बुरे फंस गए हैं.
जयपुर मेट्रो द्वितीय की न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मंगलवार (11 फरवरी) को रिटायर्ड IAS रामधन मीणा के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
इस मामले में कंडक्टर घनश्याम शर्मा के वकील ने बताया कि यात्री ने टिकट लेने के बाद निर्धारित स्थान पर उतरने के जगह अगले स्टेशन तक की यात्रा की थी. ऐसे में कंडक्टर ने यात्री की टिकट काट 10 रुपये मांगे तो कहासुनी होने लगी. इस दौरान थप्पड़ भी जड़ दिया. यात्री ने राजकार्य में बाधा डाली, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि 10 जनवरी को जयपुर की फ्लोर बस में कंडक्टर और रिटायर्ड IAS के बीच मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड आईएएस को आगरा रोड पर कानोता बस स्टैंड पर उतरना था लेकिन उनकी आंख लग गई. वहीं, जब उन्होंने बस रोकने के लिए कहा तो बस कंडक्टर ने उनसे 10 रुपये मांगे और टिकट काटी लेकिन रिटायर्ड IAS ने रुपये नहीं दिए और दोनों के बीच मारपीट हो गई.
वहीं, इसके बाद जेसीटीएसएल ने मारपीट करने वाले परिचालक को निलंबित कर दिया. साथ ही राजस्थान पुलिस ने वीडियो की जांच की, जिसमें सामने आया कि पहले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और बस कंडक्टर के बीच पैसों को लेकर बहस हुई और फिर दोनों के बीच हाथापाई हुई. वहीं, अब इस मामले में कोर्ट ने रिटायर्ड IAS पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः
राजस्थान में कलेक्टर पंचायतों में प्रशासक लगा सकते, हटाने की पॉवर नहीं
Rajasthan Weather : राजस्थान में बदला मौसम, पड़ने लगी गर्मी, इस जिले में हुई बारिश
Rajasthan Crime: सरकारी नौकरी मिलते ही पति को गई छोड़, फिर पति ने ऐसे चखाया मजा