Rajasthan Live News: किरोड़ी ने दिया नोटिस का जवाब, बचाव में बीजेपी के बड़े नेता, सचिन पायलट ने कहा- कैबिनेट का एक-एक मंत्री खुद सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2643110

Rajasthan Live News: किरोड़ी ने दिया नोटिस का जवाब, बचाव में बीजेपी के बड़े नेता, सचिन पायलट ने कहा- कैबिनेट का एक-एक मंत्री खुद सरकार

Rajasthan Live News : राजस्थान की राजनीति में आज का दिन किरोड़ी लाल मीणा के नाम कर दे. तो अगल नहीं होगा. फोन टैपिंग पर बयान के बाद जारी नोटिस का जवाब किरोड़ी दे चुके है. अब प्रदेश बीजेपी की तरफ से फैसला होना है. इधर एल्विश यादव के फुल प्रोटोकॉल वीडियो पर पुलिस ने एफआईआर के साथ ये भी कहा है कि जो भी मामले में ्लिप्त होगा उसपर भी एक्शन होगा. वहीं राजस्थान में कलेक्टर पंचायतों में प्रशासक लगा सकते लेकिन हटाने का पॉवर नहीं है ये कोर्ट ने कह दिया है.

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News : राजस्थान की राजनीति में आज का दिन किरोड़ी लाल मीणा के नाम कर दे. तो अगल नहीं होगा. फोन टैपिंग पर बयान के बाद जारी नोटिस का जवाब किरोड़ी दे चुके है. अब प्रदेश बीजेपी की तरफ से फैसला होना है. इधर एल्विश यादव के फुल प्रोटोकॉल वीडियो पर पुलिस ने एफआईआर के साथ ये भी कहा है कि जो भी मामले में ्लिप्त होगा उसपर भी एक्शन होगा. वहीं राजस्थान में कलेक्टर पंचायतों में प्रशासक लगा सकते लेकिन हटाने का पॉवर नहीं है ये कोर्ट ने कह दिया है.

12 February 2025
14:46 PM

Rajasthan Live News: यूट्यूबर एलविश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने का मामला, FIR को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ बोले. BNS की धारा 353 (2) के तहत FIR दर्ज गई है. भ्रामक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. जयपुर कमिश्नरेट के साइबर थाने में FIR दर्ज की गई है. इस पूरे प्रकरण में जो भी शामिल हैं उन सबकी भूमिका की जांच होगी. जो भी उस प्रकरण में शामिल हैं, उन सब से अनुसंधान किया जाएगा. 

14:43 PM

Rajasthan Live News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान. बोले- बिना सोचे समझे समय गंवाया गया. अब हाई कोर्ट परीक्षा के मामले में दखल दे रही है. तब सरकार जाग रही है. हाई कोर्ट के कल के स्टेटमेंट के बाद तो कोई कारण नहीं रहा कि सरकार आरपीएससी के मामले में कोई कार्रवाई न करें.

14:21 PM

Rajasthan Live News: अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग मामले को लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस दिया गया था. 3 दिन में जवाब मांगा गया था. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने संगठन को  जवाब दे दिया है. सवालों पर किरोड़ी लाल मीणा जवाब टालते रहे. लेकिन बात ही बातों में बोले- मुझसे हुई गलती थी, जिसका स्पष्टीकरण दे दिया गया है. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, पार्टी फैसला करेगी. इस पर बोलने का हक किसी अन्य मंत्री या मुख्यमंत्री को नहीं है, बल्कि सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को अधिकार है. 

Trending news