Rajasthan Live News : राजस्थान की राजनीति में आज का दिन किरोड़ी लाल मीणा के नाम कर दे. तो अगल नहीं होगा. फोन टैपिंग पर बयान के बाद जारी नोटिस का जवाब किरोड़ी दे चुके है. अब प्रदेश बीजेपी की तरफ से फैसला होना है. इधर एल्विश यादव के फुल प्रोटोकॉल वीडियो पर पुलिस ने एफआईआर के साथ ये भी कहा है कि जो भी मामले में ्लिप्त होगा उसपर भी एक्शन होगा. वहीं राजस्थान में कलेक्टर पंचायतों में प्रशासक लगा सकते लेकिन हटाने का पॉवर नहीं है ये कोर्ट ने कह दिया है.
Trending Photos
Rajasthan Live News : राजस्थान की राजनीति में आज का दिन किरोड़ी लाल मीणा के नाम कर दे. तो अगल नहीं होगा. फोन टैपिंग पर बयान के बाद जारी नोटिस का जवाब किरोड़ी दे चुके है. अब प्रदेश बीजेपी की तरफ से फैसला होना है. इधर एल्विश यादव के फुल प्रोटोकॉल वीडियो पर पुलिस ने एफआईआर के साथ ये भी कहा है कि जो भी मामले में ्लिप्त होगा उसपर भी एक्शन होगा. वहीं राजस्थान में कलेक्टर पंचायतों में प्रशासक लगा सकते लेकिन हटाने का पॉवर नहीं है ये कोर्ट ने कह दिया है.