Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में देर रात गांव वालों को श्मशान में बिना लकड़ियों के युवती का शव जलता दिखाई दिया. उसके पैरों में चांदी की बिछिया और शव के पास स्पोट्र्स शूज मिले.
Trending Photos
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में एक अजीब सा मामला सामने आया, यहां के श्मशान में देर रात गांव वालों ने आग जलती हुई देखी, जिसे देख लोग हैरान हो गए. वहीं, जब लोगों ने पास जाकर देखा तो बिना लकड़ियों के युवती का शव जल रहा था.
गांव वालों वे इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची तो शव आधा जला हुआ था. युवती के पैरों में चांदी की बिछिया और शव के पास स्पोट्र्स शूज मिले. ये देख दे रात ही पुलिस ने FSL टीम बुलवाई और मौके से सबूत इकट्ठे किए. यह मामला बड़गांव थाना इलाके के मदार गांव का रात 10 बजे का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, युवती की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है और शव को पहचाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस ने बताया कि रात को थाने में फोन आया, गांववालों ने देर रात श्मशान में एक शव जलता देखा. सूचना पर पुलिस पहुंची और टीम को बुलाकर जांच की. वहां मदार गांव में नदी किनारे श्मशान घाट में युवती का शव अधजली हालत में मिला. यह शव बिना लकड़ियों के जल हुआ था.
वहीं, घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया और बारीकी से जांच करवाई. इसके बाद वहां की फोटोग्राफी कराई गई. युवती की उम्र करीब 20 से 30 साल के बीच है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शव के पास में स्पोट्र्स शूज मिले हैं. साथ ही युवती ने पैरों में चांदी की बिछिया पहन रखी थी.
यह भी पढ़ेंः
Jaipur News: बस कंडक्टर मारपीट मामले में फंसे रिटायर्ड IAS, कोर्ट ने दिए ये आदेश
Rajasthan Crime: सरकारी नौकरी मिलते ही पति को गई छोड़, फिर पति ने ऐसे चखाया मजा