धौलपुर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी और ननद की मौत हो गई. वहीं, डेढ़ साल का मासूम जिंदा बच गया. एक्सीडेंट अज्ञात वाहन और बाइक के बीच हुआ.
Trending Photos
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी के साथ तीन लोगों की मौत हो गई और डेढ़ साल का मासूम जिंदा बच गया. एक्सीडेंट अज्ञात वाहन और बाइक के बीच हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार बाइक से फिरोजपुर से मनियां के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, जहां पर कुंभ से लौटने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह हादसा बुधवार को आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर दोपहर के लगभग 11:45 बजे चंद्र पेट्रोल पंप के पास हुआ.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे- 44 पर चंद्र पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट की खबर मिली, जिस पर पुलिस वहां पहुंची. घटनास्थल पर बाइक सवार विकास (22) पुत्र राकेश, नत्थो (21) पत्नी सोनू और अनुष्का (8) पुत्री प्रताप निवासी फिरोजपुर मृत हालत में मिले.
वहीं, डेढ़ साल का मासूम बल्लन पुत्र सोनू मौके पर जिंदा मिला. बताया जा रहा है कि विकास अपनी भाभी नत्थो और चचेरे बहन अनुष्का को लेकर मनियां के दंडोली गांव में किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था. मृतक नत्थो के चाचा मुकेश कुमार कुंभ में स्नान करके लौटे थे. ऐसे में कन्या भोजन का प्रोग्राम रखा गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस फरार वाहन चालक को खोज रही है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.
पढ़िए धौलपुर की एक और खबर
धौलपुर जिले की आंगई थाना पुलिस ने अवैध खनन और अवैध हथियार को लेकर दो अलग-अलग कार्रवाई की हैं. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, अवैध खनन के मामले में पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है.
कार्रवाई को लेकर आंगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अवैध हथियार की सूचना पर पुलिस ने कछपुरा रोड से एक युवक शीशराम (25) पुत्र रोशन सिंह निवासी बिरजा थाना आंगई को 315 बोर के देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है,
पुलिस ने दूसरी कार्रवाई अवैध खनन को लेकर की है. थाने की पुलिस ने अवैध खनन के मामले में मुंडपुरा मोड़ के पास नाकाबंदी के दौरान पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. नाकाबंदी के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसको लेकर पुलिस ने वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.