Rajasthan Crime: राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात पुलिस एक तस्कर को खोज रही थी. एक ड्रग तस्कर रब नवाज की चलते वाहन में हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Rajasthan Crime: एक लंबे वक्त से राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात पुलिस एक तस्कर को खोज रही थी. वहीं, उस तस्कर की अचानक मौत हो गई. यह पूरी घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का है.
जिले में एक ड्रग तस्कर रब नवाज की चलते वाहन में हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को गुजरात के झालोद में रब नवाज की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दौरान उसका साथी आबिद खान पकड़ा गया लेकिन वह खुद वहां से भाग गया था.
वहीं, रब नवाज पुलिस से बच निकला और बांसवाड़ा की ओर जा रही पिकअप से लिफ्ट ली. जब रब नवाज पिकअप में जा रहा था, तो वह अपने घरवालों से फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान उसको अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर मौत हो गई.
इधर मौत होने के बाद रब नवाज को पिकअप चालक थाने लेकर पहुंच गया और पूरी मामले की जानकारी पुलिस को दी. रब नवाज राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अखेपुर का निवासी है, जिस पर गुजरात, एमपी और राजस्थान में ड्रग तस्करी के कई मामले दर्ज थे.
पुलिस को शक है कि वह एक बड़े ड्रग नेटवर्क में शामिल था. वहीं, अब पुलिस ने रब नवाज का फोन जब्त कर लिया है, जिससे कई अहम जानकारियां मिल सकती है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
वहीं, बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर गांव के समीप 39 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह अपनी बाइक से घर आ रहा था तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में पुष्पेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची और शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.