Rajasthan News: कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने टेलीफोन टैपिंग के मामले में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने के मामले में हथियार डाल दिए हैं. डॉ मीणा ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि मुझसे गलती हुई थी, जिसका स्पष्टीकरण दे दिया, अब फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है. डॉ मीणा ने ज्यादातर सवालों के गोलमाल जवाब दिए, वहीं फोन टैपिंग और जासूसी के आरोप लगाने को लेकर सिरे से इनकार कर दिया.
Trending Photos
Rajasthan Politics: सरकार पर टेलीफोन टैपिंग और जासूसी के आरोप लगाने वाले कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा सरेंडर हो गए हैं. डॉ मीणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की ओर से दिए नोटिस का जवाब दे दिया है. जयपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डॉ मीणा ने कहा कि नोटिस का जवाब दे दिया, लेकिन क्या जवाब दिया यह बता नहीं सकता, वरना फिर अनुशासन हीनता हो जाएगी. पार्टी अध्यक्ष की ओर से अनुशासनहीनता के आरोपों पर नोटिस को लेकर डॉ किरोड़ी ने कहा कि कार्रवाई नेतृत्व तय करेगा, उनको लगा मैंने अनुशासनहीनता की है तो उन्होंने नोटिस दे दिया. अब कार्रवाई पार्टी नेतृत्व को करनी है.
वहीं, डॉ किरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंग और जासूसी की बात को सिरे से नकारते हुए बोले मैंने ऐसी कोई बात नहीं की है. ये मीडिया वाले भी जासूस होते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी से भी कोई नाराजगी नहीं है, यदि नाराजगी होती तो मैं इस तरह हंसता नहीं. आप सब मेरे पर निगरानी रख रहे हैं, हर चीज टेप हो रही है, मेरे कहने का मतलब यही है. अपनी धरने प्रदर्शन वाली छवि को बरकार रखने के सवाल पर डॉ मीणा ने कहा पार्टी पावर में है हमारे राज में पहला धरना हुआ, आरएएस की परीक्षा स्थगित करने के लिए. मंत्री रहते हुए भी उनके पास गए थे. आंदोलन की बात जनता से तारतम्य रखते हुए करेंगे. हम तो सत्ता में है तो आंदोलन करें ऐसी नौबत ही नहीं आएगी.
एसआई भर्ती को लेकर डॉ मीणा ने कहा कि कोर्ट में मामला विचाराधीन है, इसलिए टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन आरपीएससी को डांट पड़ी है. आरपीएससी ने गलती है की है तो डांट पड़नी भी चाहिए. आरपीएससी को लेकर डॉ मीणा ने कहा कि आरपीएससी को भंग तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन उसकी रिस्ट्रक्चरिंग की जानी चाहिए.
मीणा ने अपने पर कार्रवाई को लेकर कहा कि पार्टी मेरे जवाब से संतुष्ट नहीं हुई, तो कार्रवाई कर सकती है. मेरे, खर्रा जी या मुख्यमंत्री को अधिकार नहीं है कि कुछ भी कहें, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ प्रतिक्रिया देंगे. संगठन सत्ता से ऊपर होता है कोई कितना ही बड़ा हो मंत्री हो महत्व नहीं रखता संगठन का मुखिया मेरी मान्यता है कि सरकार बड़ी नहीं है संगठन से विधानसभा कार्रवाई से अवकाश लेने के मामले पर डॉ किरोड़ी लाल ने कहा कि बीमार हूं इसलिए विधानसभा नहीं जा रहा, लेकिन इतना बीमार नहीं हूं कि चल फिर नहीं सकता. राज्यवर्धन जी के आया हूं. सदन में हंगामे पर उन्होंने विपक्ष से कहा कि जनता और राज्य हित में विधानसभा चलनी चाहिए.
खुद के एनकाउंटर के मामले में डॉ किरोड़ी ने कहा कि पत्रकार वार्ता करूंगा, उसमें जानकारी दूंगा. तत्कालीन राज में दो एमएलए खानपुर से हरीश शर्मा और मैं महुआ से था. उस समय मैंने डेढ़ महीने सिविल लाइन को घेरे रखा था. तत्कालीन सीएम उस समय हरीश शर्मा और मेरा एनकाउंटर करवाना चाहते थे. भैरोंसिंह जी ने उस समय कहा था और सीआइडी आईजी से बात की थी. उस समय गोपाल शर्मा पत्रकार थे. यह सच बात थी उस समय हमारा एनकाउंटर करवाना चाहते थे.
उधर पार्टी से नाराजगी के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि नाराजगी तो उनकी पत्नी गोलमा देवी से भी हो जाती है, गोलमा देवी यह कहती है कि तुम चुप रहा करो, ज्यादा मत बोला करो, फिर भी मैं आपके बीच में बोल रहा हूं.
पार्टी ने सोमवार को दिया था कारण बताओ नोटिस
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को अनुशासनहीनता का नोटिस भेजा था, पार्टी ने किरोड़ी के फोन टैपिंग के बयान को अनुशासनहीनता माना था. किरोड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है, जिसका आज आखिरी दिन था. किरोड़ीलाल के बयानों के कारण कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार को जमकर घेरा था, इसके बाद पार्टी हाईकमान एक्टिव हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मदन राठौड़ से इस बारे में चर्चा की थी, इसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया. नोटिस में कहा गया था कि सार्वजनिक रूप से बयान देकर भाजपा नीत सरकार पर फोन टेप करने का आरोप लगाया, जो असत्य है. आपने बयान देकर भाजपा की बहुमत वाली सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- लोगों के लिए मसीहा था हिस्ट्रीशीटर विरधाराम! अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!