Rajasthan Live News: कोटा में सड़क हादसे का बड़ा हादसा,बस और ट्रेलर की भिड़ंत में 4 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2643956

Rajasthan Live News: कोटा में सड़क हादसे का बड़ा हादसा,बस और ट्रेलर की भिड़ंत में 4 की मौत

Rajasthan Live News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में पहली बार ड्रेस कोड लागू किया जाएगा. इसके अलावा, खराब छवि वाले शिक्षकों को केंद्र अधीक्षक नहीं बनाया जाएगा. यह कदम छात्रों के लिए अनुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर रहेंग.

 

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में इस बार कई बदलाव किए गए हैं. पहली बार ड्रेस कोड लागू किया जाएगा, जिससे छात्रों में अनुशासन की भावना को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, खराब छवि वाले शिक्षकों को केंद्र अधीक्षक नहीं बनाया जाएगा, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा. इन बदलावों के अलावा, सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर रहेंगे, जहां वे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

13 February 2025
11:32 AM

Rajasthan Live News: दामोदर प्रसाद  जयपुर  पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरलाल सिंह की जयंती आज पीसीसी में स्व.हरलाल सिंह को अर्पित की श्रद्धाजंलि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में श्रद्धांजलि अर्पित की पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा सहित  पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने दी श्रद्धाजंलि

11:31 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर नगर निगम उत्तर की वार्षिक बजट बैठक निगम महापौर कुंती देवडा की अध्यक्षता में बैठक महापौर के कार्यकाल का पांचवा और अंतिम बजट , सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी भी पहुंचे बैठक में, भाजपा के पार्षद काली पट्टी बांधकर आए बजट बैठक में.

08:42 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर एम्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एम्स के डायरेक्टर को एक ई-मेल आया था, जिसमें अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पूरे दिन बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की मदद से अस्पताल की तलाशी ली गई. सूत्रों के अनुसार, यह ई-मेल अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से आया था. पुलिस अब इस ई-मेल की जांच करवा रही है.

08:08 AM

Rajasthan Live News: कोटा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां इटावा के पास दिल्ली-मुंबई 8लेन हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ट्रेलर और एक निजी बस की जोरदार भिड़ंत हुई है, जिसमें 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है. इसके अलावा, कई लोग घायल हुए हैं और बस में फंसे हुए हैं. ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

08:03 AM

Rajasthan Live News: जमवारामगढ़ (जयपुर) ताला गांव में बदमाशों ने मचाया उत्पात, घर के बाहर खड़ी कार के फोड़े शीशे, सूचना के बाद मौके पर पहुंची रायसर थाना पुलिस, उपनिरीक्षक जयप्रकाश मील ने मौका मुआयना लिया ताला दरगाह बाजार का है पूरा मामला, बड़े पत्थर से कार के आगे व पीछे के तोडे गए शीशे, कार के अंदर मिला एक बड़ा पत्थर, रायसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

08:02 AM

Rajasthan Live News: जयपुर नेशनल गेम्स से जुड़ी खबर उत्तराखंड में आयोजित हो रहे हैं नेशनल गेम्स नेशनल गेम्स में कबड्डी और निशानेबाजी में प्रदेश को मिला स्वर्ण पदक पुरुष कबड्डी में राजस्थान ने पहली बार लिया भाग पहली बार में ही टीम ने जीता स्वर्ण पदक वहीं निशानेबाजी में अनंतजीत ने जीता गोल्ड नेशनल गेम्स में राजस्थान ने अब तक 41 पदक जीते पदकों में 9 गोल्ड,11 रजत, 21 कांस्य पदक शामिल

08:01 AM

Rajasthan Live News: जयपुर राजकॉप सिटीजन एप बना युवती के लिए मददगार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवती को परेशान कर रहा था मनचला त्रिवेणी पुलिया के पास युवती से छेड़छाड़ कर दोस्ती का दबाव बना रहा था आरोपी तभी युवती ने राजकॉप सिटीजन एप के नए फीचर नीड हेल्प पर क्लिक कर पुलिस को भेजा मैसेज मैसेज मिलते ही राजकॉप एप कंट्रोल रूम में कार्यरत प्रभारी ने तुरंत अभय कमांड सेंटर को दी सूचना जिस पर महेश नगर थाने से पुलिस गश्त वाहन 112 पहुंचा मौके पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन तंवर को किया गिरफ्तार युवती द्वारा एप पर मैसेज भेजे जाने के बाद आरोपी ने तोड़ दिया था युवती का मोबाइल हालांकि तब तक पुलिस को मिल चुका था मैसेज और युवती की लोकेशन पुलिस की कालिका टीम द्वारा कोचिंग सेंटर पर चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान युवती को मिली थी राजकॉप सिटीजन एप की जानकारी

Trending news