Rajasthan crime: चूरू जिले के सरदारशहर में कच्चा बस स्टैंड पर एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला. जहां पर एक शख्स ने बच्चों के शादी करने के उम्र में अपनी शादी करने के लिए दलालों को 1 लाख 60 हजार रुपये दे दिए.
Trending Photos
Rajasthan crime: राजस्थान के चूरू में सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड पर एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला. जहां पर एक पंजाब निवासी गगन नाम की महिला को गाजूसर निवासी ताराचंद मेघवाल व उसकी पुत्री महिला को वापस घर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन महिला उनके साथ जाने को तैयार नहीं थी.
यह भी पढ़ें- नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, पाली में 2 साल के मासूम पर किया हमला
पिता और बेटी महिला के आगे हाथ जोड़ते रहे और पैर पकड़ते रहे, लेकिन महिला ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. तमाशाबीन भीड़ के लिए यह सब एक हास्य का नजारा बना हुआ था. आपको बता दें कि गाजूसर निवासी ताराचंद मेघवाल के दो लड़के और एक लड़की हैं, जो शादी करने की उम्र के हैं.
ताराचंद मेघवाल की पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था. पत्नी के निधन के बाद ताराचंद मेघवाल बच्चों की शादी करने की बजाय खुद की शादी करने के सपने देखने लगा और आखिरकार वह दलालों की चुंगल में ऐसा फंसा कि दलालों ने 1लाख 60 हजार रुपये में उसकी पंजाब निवासी गगन नाम की एक महिला से शादी करवा डाली.
20 जनवरी को शादी की सभी रस्में निभाई गईं, वरमाला पहनाई गई, ताराचंद ने मंगलसूत्र भी पहनाया और मांग भी भरी, लेकिन दलालों की चालाकी के कारण किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज तैयार नहीं करवाए. क्योंकि यह सब दलालों की साजिश थी.
जैसा कि ऐसे मामलों में देखने को मिलता है कि महिला कुछ दिन रहने के बाद अचानक गायब हो जाती है और वापस दलालों के पास पहुंच जाती है और दलाल वापस किसी दूसरे व्यक्ति को फंसा कर उसकी शादी करवा देते हैं और यह सिलसिला लगातार चलता रहता है.
ऐसा ही अब ताराचंद के साथ हुआ. जब पंजाब से आई महिला अचानक घर से निकली और शहर के कच्चा बस स्टैंड पहुंच गई. ताराचंद को पता चला तो वह भी तुरंत उसके पीछे आया और महिला को पकड़ लिया, लेकिन महिला ताराचंद के साथ जाने को राजी नहीं हुई.
मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और ताराचंद ने लोगों को बताया कि वह इस महिला को 1 लाख 60 हजार रुपये देकर लाया है. महिला का कहना था कि ताराचंद ने पैसे मुझे नहीं बल्कि दलालों को दिए हैं. मैं अपने घर जाना चाहती हूं. मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना जब पुलिस को दी.
इसके बाद आखिरकार ताराचंद और उसकी बेटी महिला को एक गाड़ी में डालकर वापस अपने घर ले गए. हालांकि घटना को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है. क्योंकि लोक लज्जा के कारण ऐसे मामले पुलिस थाने तक नहीं पहुंचते हैं और दलाल और इस प्रकार की महिलाएं अलग-अलग लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाती हैं.