Dholpur News: धौलपुर जिले में कंचनपुर थाना इलाके में बुधवार रात्रि को बजरंग दल कार्यकर्ता और गौ तस्करों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गो तस्करों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर फायरिंग कर दी. नाकाबंदी कर कंचनपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
Trending Photos
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में कंचनपुर थाना इलाके में बुधवार रात्रि को बजरंग दल कार्यकर्ता और गो तस्करों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गो तस्करों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से एक बजरंग दल कार्यकरता घायल हुआ है, जिसे स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें- बच्चों के विवाह करने के उम्र में पिता को चढ़ा शादी का जुनून, 1 लाख 60 हजार देकर...
नाकाबंदी कर कंचनपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं 26 गोवंश मुक्त कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बाड़ी इलाके में सनोरा गांव के नजदीक से गो तस्कर आवारा गोवंश को कंटेनर गाड़ी में भरकर उत्तर प्रदेश तस्करी करने ले जा रहे हैं.
इस सूचना के आधार पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की टीम एकत्रित होकर मौके पर पहुंच गई. बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मौके पर पहुंचता देख गो तस्करों के हाथ पैर उखड़ गए और कंटेनर गाड़ी एवं एक फोर व्हीलर गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करों का पीछा किया, तो फायरिंग कर दी.
फायरिंग में गोली लगने से एक बजरंग दल का कार्यकर्ता घायल हो गया. इस दौरान कंचनपुर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस थाने के एएसआई फतेह सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कंचनपुर पुलिस थाने के नजदीक नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक्सपोर्ट कर रही एक फोर व्हीलर गाड़ी एवं गोवंश से भरे हुए कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया.
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर कंटेनर गाड़ी से 26 गोवंश मुक्त कराए हैं. एएसआई फतेह सिंह ने बताया बाड़ी की तरफ से गौ तस्कर गोवंशों को भरकर ला रहे थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे.
बजरंग दल कार्यकर्ता और गौ तस्करों के मध्य हुई मुठभेड़ के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता लकी पुत्र लोकेंद्र के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती करा दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में उचित कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.