Rajasthan news: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर आज जोधपुर प्रवास पर रहे है. इस दौरान अचानक ही वे जोधपुर के सबसे बडे़ एमडीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
Trending Photos
Rajasthan news: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर आज जोधपुर प्रवास पर रहे है. इस दौरान अचानक ही वे जोधपुर के सबसे बडे़ एमडीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री के अचानक अस्पताल पहुंचने से हड़कंप मच गया. चिकित्सा मंत्री खींवसर ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- बच्चों के विवाह करने के उम्र में पिता को चढ़ा शादी का जुनून, 1 लाख 60 हजार देकर...
निरीक्षण के बाद मंत्री खींवसर ने अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा विभाग गायत्री राठौड़, चिकित्सा विभाग के निदेशक राकेश शर्मा, डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बीएस जोधा, एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित सहित सभी विभागों के एचओडी बैठक में मौजूद रहे.
मंत्री खींवसर ने जोधपुर की चिकित्सा व्यवस्थाओं एवं अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. मंत्री खींवसर ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया गया है, जो भी चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने एवं आमजन को राहत पहुंचाने के लिए किया जा सकता है, उसके लिए प्रयास किए जाएंगे.
अस्पतालों के वित्तीय घाटे को लेकर कहा कि अधिकांश सुविधाएं फ्री होने की वजह से बजट में समस्या हो रही है. इसके लिए भी विचार किया जा रहा है. कुछ दवाई बहुत महंगी होने से समस्या है. इसके अलावा मैन पॉवर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अस्पताल की सुविधा अच्छी हो सके.
वहीं संविदाकर्मियों ने भी चार माह से वेतन नहीं मिलने पर अपना ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा मेडिकल स्टूडेंटस ने भी मंत्री को ज्ञापन सौंपा. एमडीएम से अधिकारियों के साथ मंत्री महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और वहां का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं.