Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरलाल सिंह की जयंती आज पीसीसी में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरलाल सिंह की जयंती आज पीसीसी में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूरा विपक्ष मांग कर रहा था.
यह भी पढ़ें- परिवार के खुशियों में लगा ग्रहण, शादी की बात छिड़ते ही छात्र ने चुना मौत का रास्ता
मेरे वक्त में भी आरोप लगे थे टेलीफोन टैपिंग के मैंने खुद ने खड़े होकर कहा था कोई भी MP का MLA का फोन टैप न हुआ है ना हो रहा है ना कभी होगा. मेरी तरह भजनलाल जी को भी जो सदन के नेता हैं, मुख्यमंत्री भी हैं, गृहमंत्री भी हैं, उनको मेरी तरह बात कहने का भाव क्यों नहीं आया, क्यों उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि ऐसा फोन कोई टैप नहीं किया गया.
किरोड़ी लाल मीणा का बात समाप्त हो जाती, बहस होती एक तरफ जवाब हुआ मुख्यमंत्री का वह क्या बोले अगर कोई ऑनलाइन देखें, उनकी स्पीच को कि यह मुख्यमंत्री की स्पीच है या नेता प्रतिपक्ष बोल रहा है. जैसे हमारी सरकार में कटारिया बोलते थे उससे भी आगे बढ़कर उन्होंने भाषण दिया. वह समझ के परे है.
टेलीफोन टैप की परंपरा राजस्थान में नहीं रही है. कानून भी अलाऊ नहीं करता है एंटी सोशल एलिमेंट्स हो जिनपर आरोप है. राजद्रोह का काम कर रहा है उनके फोन टैप होते हैं. कोई भी अधिकारी फोन टैप नहीं कर सकता है. मिनिस्टर से परमिशन लेनी पड़ती है. इस केस में आउट ऑफ वे जाकर टेलीफोन टैप हुआ है, तो क्राइम सरकार ने किया है. इसको स्पष्ट कौन करेगा.
मंत्री जवाहर सिंह हाउस के बाहर बोल रहे हैं. हाउस के अंदर क्यों नहीं बोल रहे हैं. इसका जवाब मुख्यमंत्री दें. गोविंद डोटासरा ने आरोप लगाया कि किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी को भजनलाल के खिलाफ बोलने पर गई जीएसटी की टीम पर डोटासरा ने आरोप लगाए. जब आप मान रहे हैं कि छवि धूमिल हुई है. हाउस को डिस्टर्ब करने का काम सत्ता पक्ष नहीं कर सकता, सत्ता पक्ष पाप का भाग है.
लोगों के मुद्दे हाउस में आने चाहिए थे, मुख्यमंत्री ने 2 घंटे भाषण दिया और एक शब्द भी नहीं बोला कि किरोड़ी लाल मीणा हमारी सरकार पर गलत आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री वही बात कह सकते हैं, वही काम कर सकते हैं, जो पर्ची दिल्ली से आती है. अपने विज़न से एक शब्द नहीं बोल सकते हैं. अब बच्चे-बच्चे को पता लग गया कि पर्ची से चलती है.
सरकार एक ट्रेंड चला है कि हाउस में एमएलए या का विधायक सरकार की आलोचना करता है, तो उसको डराना धमकाना उसके घर पर इनकम टैक्स जीएसटी के अधिकारियों को भेजना ED को कहना यह तो अंग्रेजों के शासन में नहीं हुआ था. किसी विधायक के घर गए हैं विकास चौधरी किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक हैं, उनके दोस्त के घर पर गए हैं.
जब विधानसभा में उन्होंने भजनलाल को लेकर बोला, तो उनको धमकाने का काम किया कि अपने मित्र को समझा देना ध्यान से काम करें. मैं प्रदेश अध्यक्ष के नाते यह बोल रहा हूं. इस तरह से प्रतिपक्ष को धमकाकर भ्रष्टाचार करना चाहते हो, तो यह चलने नहीं दिया जाएगा.
7 करोड़ की बजरी प्रतिदिन चोरी होने का आरोप किरोड़ी लाल लगा रहे हैं. फोन टैपिंग का आरोप किरोड़ी लाल लगा रहे हैं, ऐसा ही भर्ती पर निर्णय नहीं लेने का आरोप किरोड़ी लाल लगा रहे हैं और अगर प्रतिपक्ष पूछ रहा है, तो उसको डराने का काम एजेंसी से किया जा रहा है, हम डरते नहीं हैं.