Benefits Of Eating Khajoor: रमजान के महीने में इस्लाम धर्म के लोग 30 दिन तक रोजा रखते हैं और वह रोजा खोलते वक्त सबसे पहले खजूर खाते हैं, जिसके पीछे बहुत से कारण छुपे हैं. जानिए वो कारण क्या हैं?
Trending Photos
Benefits Of Eating Khajoor: पूरी दुनिया में रमजान का महीना चल रहा है. इस रमजान के महीने में इस्लाम धर्म के लोग 30 दिन तक रोजा रखते है और अल्लाह की इबाबत करते हैं. वहीं, रमजान में मुस्लिम लोग एक खास फल खाकर अपना रोजा खोलते हैं. इस खास फल का नाम खजूर है.
खजूर में प्रोटीन, कैलोरी, विटामिन, आयरन, फाइबर, प्रोटिन, कॉपर मौजूद होता है, जिससे शरीर में ताकत रहती और कई बीमारियां दूर भागती हैं.
जानिए क्यों खजूर खाकर ही खोला जाता है रोजा
सूर्य के छिपने के बाद इफ्तारी के वक्त मुस्लिम लोग सबसे पहले खजूर खाकर ही अपना रोजा खोलते हैं. कहा जाता है कि इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को खजूर बहुत पंसद था और वह खजूर खाकर ही अपना रोजा खोलते थे इसलिए इसके बाद से मुस्लिम लोग खजूर खाकर ही अपना रोजा खोलने लगे, जो परंपरा आज तक निभाई जा रही है. वहीं, ये भी कहते हैं कि खजूर का जिक्र मुस्लिमानों की धार्मिक किताब कुरान में भी किया है इसलिए ये लोग खजूर खाकर रोजा खोलते हैं.
बता दें कि खजूर खाकर रोजा खोलने का कारण धार्मिक के साथ स्वास्थय से भी जुड़ा हुआ है. जानिए खजूर खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते है?
ऐसे करें ताजा खजूर की पहचान
ताजा खजूर की सबसे अच्छी पहचान उसकी त्वचा है. अगर खजूर की स्कीन दिखने में बिल्कुल फ्रेश लग रही है, तो वह ताजा है क्योंकि जब खजूर सूखने लगता है तो उसकी त्वचा पर झुर्रियां आ जाती हैं. खजूर के सूखने के बाद उसमें ताजा खजूर की तुलना में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे कई बीमारियां हो सकती हैं.
रोज कितना खाना चाहिए खजूर?
शुरू नें एक व्यक्ति को 2 खजूर खाने चाहिए. अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो रोज 4 खजूर खा सकते हैं. वहीं, अगर खजूर को भिगोकर खाया जाए तो वह सेहत के लिए और भी अच्छा है.
खजूर खाने के फायदे:
यह भी पढ़ेंः जया किशोरी ने बताए कलियुग के अंदर छुपे हुए फायदे, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम विभाग ने इन जलों में एक बार फिर दिया बारिश का अलर्ट