Rameshwar Dudi Health Update : कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों की निगरानी में एयर लिफ्ट कर डूडी को दिल्ली ले जाया गया है.
Trending Photos
Rameshwar Dudi Health Update : कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. डूडी को जयपुर एयरपोर्ट से एयर लिफ्ट कर के ले जाया गया है. दिल्ली रेफर के दौरान दो क्रिटिकल केयर एंबुलेंस एसएमएस अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर के जरिए रवाना हुई और जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों की निगरानी में एयर लिफ्ट कर डूडी को दिल्ली ले जाया गया है. इस दौरान रामेश्वर डूडी के भतीजे अतुल डूडी भी दिल्ली साथ गए हैं. आगे का उपचार दिल्ली मेदांता अस्पताल में किया जाएगा.
#BreakingNews रामेश्वर डूडी को मेदांता में किया जा रहा शिफ्ट, PCC चीफ गोविंद डोटासरा रहे मौजूद@RameshwarDudi @INCRajasthan @GovindDotasra #RajasthanWithZee @sachinZeeraj @Dineshtiwaridau pic.twitter.com/DRrh0yNzh2
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) August 29, 2023
कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का इलाज तीन दिनों से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जारी था. सदस्य चिकित्सकों की टीम बनाकर एसएमएस अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट अटल शर्मा के निर्देशन में ऑपरेशन सफल हुआ था. कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के ब्रेन में से क्लॉट तो निकाल दिया गया है.
आपको बता दें डूडी की हालत स्थिर बताई जा रही है. सीनियर डॉक्टर की ओपिनियन के हिसाब से डूडी को आज एसएमएस हॉस्पिटल से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
इससे पहले देर रात जोधपुर से जयपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम पूछने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने डूडी के परिजनों से मिलकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
ये भी पढ़ें-
अब WhatsApp पर भी भेजी जा सकेगी HD फोटो और वीडियो, जानिए ये तरीका
सुसाइड का गढ़ बनता जा रहा राजस्थान का ये इलाका, अब 16 साल के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम