स्कूल खुलने पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थी पहले दिन उत्साह से स्कूल पहुंचे. पहले दिन बहुत से विद्यार्थियों को परिजनों ने नव प्रवेश दिलाया.
Trending Photos
Shahpura: राजस्थान में विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थी पहले दिन उत्साह से स्कूल पहुंचे. पहले दिन बहुत से विद्यार्थियों को परिजनों ने नव प्रवेश दिलाया. कई छोटे विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ स्कूल पहुंचे.
शाहपुरा कस्बा सहित जयपुर ग्रामीण इलाके में मानसून की बारिश का दौर जारी रहने से पहले दिन ही बच्चों को बारिश की फुहारों में भीगते स्कूल जाना पड़ा. कई स्कूलों में पहली बार स्कूल गए छोटे बच्चे भी बस्ता लेकर उत्साह से स्कूल पहुंचे. बच्चों का पहला दिन खेलने और मस्ती करने में बीता. बारिश के चलते अधिकांश स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत कम रही.
सीबीईओ शाहपुरा गैंदालाल रैगर ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 24 जून से स्कूलें खुल गई थी. सीबीईओ ने बताया कि पहले क्षेत्र में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहने से स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही. सरकारी स्कूलों में अभी प्रवेशोत्सव चल रहा है, जिससे बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है.
सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम में लगातार हो रहे सुधार और पढ़ाई के अच्छे माहौत को देखते हुए अब बच्चों का सरकारी स्कूलों के प्रति रूझान बढ़ा है. सरकारी स्कूलों में अब पिछले सालों के मुकाबले प्रतिवर्ष नामांकन में वृद्धि हो रही है. कई स्कूलों की पढ़ाई के मौहाल के साथ ही भामाशाहों के सहयोग से भौतिक संसाधन बढ़ने से स्कूलों की तस्वीर भी बदली हैं.
अभी विद्यालयों का समय सुबह साढ़े 7 बजे से 1 बजे तक का है. शाहपुरा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री कल्याण सिंह राजकीय उमावि सहित कई विद्यालयों में शुक्रवार को पहले दिन विद्यार्थी उत्साह से स्कूल पहुंचे और शिक्षकों ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया.
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में प्रधानाचार्य पवन कुमार जाट और शिक्षिकाओं ने पहले दिन छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और उनको मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया.
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में इस बार बोर्ड का सौ फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है और आगे भी सुधार का प्रयास जारी रहेगा. इधर, श्री कल्याण स्कूल के प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने बताया कि उनके विद्यालय में प्रतिदिन करीब 30 से अधिक बच्चों का प्रवेश हो रहा है. सरकारी स्कूल में हो रही यह नामांकन वृद्धि अच्छे संकेत है.
Reporter- Amit Yadav
यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder : कन्हैया की हत्या के आरोपियों को जेल में बिरयानी परोसने के दावे पर पुलिस का ट्वीट
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें