बारिश से सड़कों पर जलभराव की समस्या, सरपंच ने मुरुम डलवाकर रास्ता करवाया समतल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1287023

बारिश से सड़कों पर जलभराव की समस्या, सरपंच ने मुरुम डलवाकर रास्ता करवाया समतल

बारिश के मौसम में जहाँ शहरों में ही सड़कों पर जलभराव की समस्या देखी जा सकती है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के गांव-ढ़ाणियों में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं. आम रास्तों पर बारिश का पानी एकत्रित हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बारिश से सड़कों पर जलभराव की समस्या, सरपंच ने मुरुम डलवाकर रास्ता करवाया समतल

जयपुर: बारिश के मौसम में जहाँ शहरों में ही सड़कों पर जलभराव की समस्या देखी जा सकती है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के गांव-ढ़ाणियों में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं. आम रास्तों पर बारिश का पानी एकत्रित हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व स्कूली विधार्थियों के लिए यह बड़ी मुसीबत बन जाता है.

शुक्लावास स्थित सुरली चौराहा एवं ढ़ाणी चौलावा में आम रास्ते पर हो रहे जलभराव से ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी. लगातार हो रही इस समस्या से पीडि़त ग्रामीणों ने सरपंच यादव को अवगत करवाया. इस पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी की सहायता से पानी की निकासी करवाकर रास्ते का दुरूस्तीकरण करवाया. यहीं नहीं, जिन रास्तों में किचड़ आदि जमा हो गया था. उन्हें समतल करवाकर मुरुम आदि डलवाकर आवागमन के योग्य बनाया.

सरपंच यादव का कहना है कि मुख्य रास्तों के अलावा खेतों व ढ़ाणियों के सभी रास्तों को आने-जाने योग्य बनाया जा रहा है. ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. इसको लेकर सुरेश पीटीआई, सुरेश यादव, राजकुमार, राजेश, बलबीर सिंह आदि ग्रामीणों ने उनका आभार भी व्यक्त किया. वहीं, ग्रामीणों का कहना है. सरपंच ने तुरण्य जिस प्रकार गांवों के रास्तों के लिये सही वंयवस्था की इसी प्रकार अन्य गांवों के सरपंचों को भी इसी प्रकार कदम उठा कर साफ सफाई व स्वस्छ्ता का संदेश देना चाहिए.

Reporter- Amit Yadav 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news