केदारनाथ में घोड़े को जबरदस्ती पिलाई चरस, उत्तराखंड पुलिस भी वीडियो देखकर रह गई दंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1752530

केदारनाथ में घोड़े को जबरदस्ती पिलाई चरस, उत्तराखंड पुलिस भी वीडियो देखकर रह गई दंग

Cannabis Effects, Horse somke weed: केदारनाथ में घोड़े को जबरदस्ती चरस पिलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अब इस वायरल वीडियो पर उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने जांच शुरू कर दी है. Uttarakhand Police ने कहा है कि जिन दो लोगों ने घोड़े को चरस पिलाई है उनकी शिनाख्त की जा रही है.

 

केदारनाथ में घोड़े को जबरदस्ती पिलाई चरस, उत्तराखंड पुलिस भी वीडियो देखकर रह गई दंग

Cannabis Effects, Horse somke weed: उत्तराखंड का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि दो लोग एक घोड़े को ज़बरदस्ती चरस पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक इस घटना का वीडियो केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Mandir) के मार्ग में शूट किया गया था.ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

केदारनाथ मंदिर की यात्रा के दौरान हो सकता है हादसा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता खड़ी हो गई है. लोगों का कहना है कि इस तरह से धोड़ों को चरस पिलाकर उन पर लोगों को यात्रा करवाना खतरे से खाली नहीं है. इसमें यह ध्यान देने वाली बात भी है कि ऐसे स्थानों में जानवरों के साथ लगातार उत्पीड़न घटनाएं बढ़ रही हैं. 

देखें इस तरह पिलाई चरस....

क्या है घोड़े को चरस पिलान वाले वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में, स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि दो आदमी जबरन घोड़े को वीड जैसी दिखने वाली चीज को पीने के लिए मजबूर कर रहे हैं. उन्होंने अपने हाथों का इस्तेमाल करके जानवर के मुंह और नाक को बंद कर दिया है. इसी समय, उन्होंने वीड को जानवर की नाक में डाल दिया है. अनिच्छुकता के बावजूद, घोड़ा सांस लेने में संघर्ष करते हुए सांस लेता है और चरस का धुआं निकलता है.

Uttarakhand Police पुलिस करेगी वायरल वीडियो पर कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद, Uttarakhand Police ने स्थिति को ध्यान में लेते हुए मामले पर कार्रवाई की. पुलिस विभाग ने टिप्पणियों में कहा, "हमने उस वायरल वीडियो का ध्यान लिया है जिसमें एक घोड़े को जबरदस्ती धूम्रपान कराया जा रहा है. हम वीडियो में दिखाई जा रहे आदमियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें...

पुतिन बोले- हमारी पीठ पर छुरा घोंपा, वैगनर ग्रुप ने कहा- रूस को जल्द मिलेगा नया PM

Trending news