IAS Tina Dabi was blessed with son: IAS टीना डाबी के घर गूंजी किलकारी, पाक विस्थापित बुर्जुग महिला ने दिया था बेटे होने का आशीर्वाद, सच साबित हुआ पाक विस्थापित बुर्जुग महिला का आशीर्वाद
Trending Photos
IAS Tina Dabi was blessed with son: जैसलमेर के पूर्व जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी मां बन गई हैं. शुक्रवार देर रात उन्होंने जयपुर के एक हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया. बेटे के जन्म के बाद टीना डाबी और उनके पति IAS प्रदीप गावंडे के घर खुशी की लहर है. दोनों के दोस्त और परिवार-रिश्तेदार और चाहने वाले एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं, टीना डाबी जैसलमेर की पूर्व जिला कलेक्टर रह चुकी है. टीना डाबी जैसलमेर जिला कलेक्टर पद 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं. जिसके बाद कल रात्रि मे उन्होंने बेटे को जन्म दिया.
आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के माता-पिता बनने पर उन्हें बधाईया मिल रही हैं. पुत्र रत्न की प्राप्ति पर IAS दंपति के घर खुशियां छा गई हैं. जैसलमेर की पूर्व जिला कलेक्टर टीना डाबी को पाकिस्तान की विस्थापित महिला ने आशीर्वाद दिया था की आप के बेटा होगा, मानो पाकिस्तान महिला का आशीर्वाद सच हुआ. बता दे कि पाक विस्थापितों को जमीन मिलने के बाद जब तत्कालीन जिला कलेक्टर टीना डाबी उनसे मिलने पहुंचीं थी तब एक बुजुर्ग पाक विस्थापित महिला ने आईएएस टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दिया था.
आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की मुलाकात कोविड सेकेंड वेव के दौरान हुई थी. दोनों राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में एक साथ काम कर रहे थे.टीना डाबी ने कहा था कि प्रदीप ने पहले मुझे प्रपोज किया था, हालांकि हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. प्रदीप उनसे 13 साल बड़े हैं. उम्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि उम्र के आधार पर रिश्ते तय नहीं होते. आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बेहद जरूरी है. 2022 में आईएएस टीना डाबी ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गंवाड़े से शादी कर ली.
ये भी पढ़ें-
दंपति पर बेसबॉल डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर सुलाया मौत की नींद, CCTV फुटेज आया सामने
कोटा में एयरपोर्ट को लेकर 'सियासी रार', गहलोत के बयान पर बरसे BJP के ये 3 विधायक