Jaisalmer news: जैसलमेर शहर के एयरफोर्स चौराहे पर स्थित जैसलमेर जंक्शन जगह को अब महात्मा गांधी पार्क के नाम से बनाया जाएगा.महात्मा गांधी पार्क और पार्किंग एरिया के लिए जैसलमेर नगरपरिषद करीब 4 करोड़ 86 लाख रुपए का विकास का काम करेगी.
Trending Photos
Jaisalmer news: जैसलमेर शहर के एयरफोर्स चौराहे पर 4.86 करोड़ से जंक्शन बनेगा. महात्मा गांधी पार्क इस महात्मा गांधी पार्क में विकास कार्यों में महात्मा गांधी की विशाल मूर्ति के साथ जयपुर स्थित मसाला चौक की तर्ज पर कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जाएगा.
पार्क में गाँधी जी की डांडी यात्रा की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.पार्क में टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ वहां सेल्फी प्वाइंट,चलते झरने के साथ रेस्टोरेंट भी बनेगा.
जैसलमेर नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने जानकारी देते बताया कि जैसलमेर शहर के एयर फोर्स चौराहा स्थित जैसलमेर जंक्शन जो अब महात्मा गांधी पार्क हो गया है, इस पार्क के विकास कार्यों में विशेष ध्यान रखा जाएगा.
इसके लिए टेंडर भी हो गया है और बहुत जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा.मॉडर्न पार्क बन जाने से सैलानियों को और स्थानीय निवासियों के लिए शहर में शानदार जगह बन जाएगी.शहर के एयरफोर्स चौराहे के पास पुराने जैसलमेर जंक्शन को महात्मा गांधी पार्क के तौर पर डेवलप करने के लिए हमने टेंडर भी कर दिया है.
बहुत जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही महात्मा गांधी पार्क के पास पार्किंग एरिया भी बनाया जाएगा. इस पार्क में कई चीजों को लगाया जाएगा और बनाया जाएगा ताकि सभी आकर्षित हो. महात्मा गांधी पार्क में महात्मा गांधी की विशाल मूर्ति लगाई जाएगी.
वहीं, जयपुर स्थित मसाला चौक की तर्ज पर कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जाएगा.पार्क में डांडी यात्रा की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.पार्क में टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही चलता झरना व सेल्फी प्वाइंट का आकर्षण रहेगा.
ये भी पढ़ें- बस एक दिन का इंतजार और इन 3 राशियों पर शुक्र अस्त होकर करेंगे धनवर्षा