जालोर: CM गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से नवनिर्मित 8 इंदिरा रसोई केंद्रों का किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358165

जालोर: CM गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से नवनिर्मित 8 इंदिरा रसोई केंद्रों का किया उद्घाटन

जालोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि इन नवीन स्थापित इंदिरा रसोई केंद्रों द्वारा राज्य सरकार की मंशानुरूप आम जन को मात्र 8 रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होने से जरूरतमंद को लाभ मिल सकेगा. 

जालोर: CM गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से नवनिर्मित 8 इंदिरा रसोई केंद्रों का किया उद्घाटन

Jalore: ''कोई भूखा न सोए'' के संकल्प के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य भर में 512 नव निर्मित इंदिरा रसोई केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया, जिसमें जिले में नवनिर्मित 8 इंदिरा रसोई केंद्रों का भी उद्घाटन किया गया.

जिले में नवनिर्मित इंदिरा रसोई केंद्रों के उद्घाटन समारोह का आयोजन एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जालोर, भीनमाल, सांचोर तथा रानीवाड़ा में निर्मित नवीन इंदिरा रसोई केंद्रों पर किया गया.

यह भी पढ़ें- Bhinmal: लंपी के उपचार और वित्तीय सहायता के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

 

जालोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि इन नवीन स्थापित इंदिरा रसोई केंद्रों द्वारा राज्य सरकार की मंशानुरूप आम जन को मात्र 8 रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होने से जरूरतमंद को लाभ मिल सकेगा. 

गौरतलब है कि जिले में 5 इंदिरा रसोई केंद्र पहले से संचालित है, जिनमें मात्र 8 रुपये की अनुदानित दर पर पौष्टिक भोजन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिले में इन नवीन रसोई केंद्रों की स्थापना के साथ जिले में कुल 13 इंदिरा रसोई केंद्र (7 जालोर, 3 भीनमाल, 2 सांचोर और 1 रानीवाड़ा में) हो जाएंगे.

भोजन कर जांची गई खाने की गुणवत्ता
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जालोर के पुराना चुंगी नाका के समीप नवनिर्मित इंदिरा रसोई केंद्र की फीता काटकर शुरुआत की और नवनिर्मित इंदिरा रसोई भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी. इस दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने इंदिरा रसोई केंद्र पर भोजन कर खाने की गुणवत्ता भी परखी.

इन नवीन इंदिरा रसोई केंद्रों की हुई शुरुआत
जालोर -
आहोर रोड स्थित पुराना चुंगी नाका, रेलवे स्टेशन के पास, रीको पार्क के पास थर्ड फेज और जिला उद्योग केंद्र के पीछे नवीन केंद्र स्थापित हुए.
भीनमाल में सरकारी चिकित्सालय के पास जुंजानी बस स्टैंड और करड़ा चौराहा रानीवाड़ा रोड पर नवीन इंदिरा रसोई बनाई गई है.
सांचोर - राजकीय चिकित्सालय नबरिया सर्कल पर 
रानीवाड़ा - पंचायत समिति की दुकान नंबर 6 पर एक नवीन इंदिरा रसोई केंद्र खोला गया जहा सभी के लिए मात्र 8 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध हो सकेगा.

जालोर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
 

Trending news