Rajasthan Crime: रेप के बाद नाबालिग ने वीडियो में कहा- मैं अपनी मर्जी से..., कांस्टेबल और ASI निलंबित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2623908

Rajasthan Crime: रेप के बाद नाबालिग ने वीडियो में कहा- मैं अपनी मर्जी से..., कांस्टेबल और ASI निलंबित

Rajasthan Crime: जालोर जिले के भीनमाल में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का बिना सहमति के वीडियो बनाने के मामले में कांस्टेबल और एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. नाबालिग ने रेप के दो महीने बाद सुसाइड कर लिया था.

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का बिना सहमति के वीडियो बनाने के मामले में कांस्टेबल और एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि पीड़िता ने वारदात के दो महीने बाद सुसाइड कर लिया था. 

वहीं, पीड़िता के पिता ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ  पुलिस स्टेशन में 21 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. ऐसे में जांच की गई और उसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया. 

कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई और एएसआई किशनलाल को निलंबित कर दिया गया है, जो भीनमाल पुलिस थाने में तैनात थे. मिली जानकारी के अनुसार, जिस शिक्षक ने बच्ची से रेप किया था वो कांस्टेबल का दोस्त था. नाबालिग ने रेप के दो महीने बाद सुसाइड कर लिया था.

वहीं, आरोपी शिक्षक को जमानत मिल के बाद पीड़िता के पिता ने 21 जनवरी को दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में  शिकायत दी. फिर एसपी ने डिप्टी से जांच करवाई. पिता ने बताया था कि 21 अक्टूबर 2023 को शिक्षक मंगलाराम विश्नोई ने बेटी से रेप किया. 

इधर पॉक्सो कोर्ट में कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बयान दिया कि 22 अक्टूबर को पीड़िता का वीडियो बनाया था, जिसे उसने एएसआई किशनलाल को दिया था. वहीं, इस पर आरोपी मंगलाराम ने भी बयान देते हुए कहा कि वह वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप से मिला था. कांस्टेबल सुरेश और मंगलाराम ने वायरल वीडियो  कोर्ट में पेश किया था. 

बताया कि जिस दिन वीडियो बनाया गया तब तक पीड़िता के 161 व 164 के बयान नहीं हुए थे. एएसआई किशनलाल ने भी आरोपी को बचाने के लिए वीडियो को जांच में नहीं लिया. वहीं, कोर्ट का फैसला आने से पहले वीडियो आरोपी को दे दिया गया था. बता दें आरोपी शिक्षक को पुलिस ने 23 अक्टूबर को बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया गया था.  

मिली जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल सुरेश व आरोपी शिक्षक दोस्त थे. इस वारदता को लेकर सुरेश और एएसआई किशनलाल ने वीडियो बनाकर नाबालिग से कहने को कहा कि  वह मर्जी से आई थी. इसके तहत की आरोपी को जमानत दी गई थी. इसके बाद आरोपी व कांस्टेबल सुरेश पीड़िता के घर गए थे. जांच में पता चला कि पीड़िता से जबरन सहमति वीडियो बनाया गया था. 

Trending news