चोरों ने भीनमाल के आदर्श नगर कॉलोनी में मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी पार कर दी.
Trending Photos
Bhinmal: जालोर जिले के भीनमाल में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. लोग घर से कुछ दिन के लिए ही नहीं बल्कि कुछ घंटे के लिए निकलते हैं, उतनी ही देर में चोर वारदात को अंजाम दे देते हैं. ऐसा ही मामला भीनमाल के आदर्श नगर कॉलोनी में रहवासी एक मकान का सामने आया है. दरअसल परिवार के सदस्य खेत में काम करने गए थे. इतने में पीछे से मौका देख चोरों ने दिन दहाड़े मकान के ताले तोड़कर 15 तोला सोना, 2 किलो चांदी और डेढ़ लाख नकद पार कर लिए.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंछ कर छानबीन शुरू कर दी. जानकारी मुताबिक जोगाराम माली दुकान पर चला गया था. इसके बाद शाम करीब चार बजे उसकी पत्नी और बेटी खेत में काम करने के लिए चले गए थे. ऐसे में घर पर ताला लगा था.
आधे घंटे बाद जब ये लोग वापस घर लौटे तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला. तिजोरी से जेवरात और नकदी गायब थे. जोगाराम माली ने बताया कि चोरों ने तिजोरी से 15 तोला सोना, 2 किलो चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए नकद चुरा ले गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
Reporter- Dungar Singh
अन्य जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा