Jhalawar News: कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दो नंबर यूनिट हुई शुरू, पहली यूनिट में बॉयलर ट्यूब लीकेज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2409574

Jhalawar News: कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दो नंबर यूनिट हुई शुरू, पहली यूनिट में बॉयलर ट्यूब लीकेज

Jhalawar News: झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की प्रथम यूनिट एक बार फिर से शनिवार शाम को बंद हो गई. प्लांट की पहली यूनिट में बॉयलर ट्यूब लीकेज होने की खामी आई है.

 Jhalawar News: कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दो नंबर यूनिट हुई शुरू, पहली यूनिट में बॉयलर ट्यूब लीकेज

Jhalawar News: झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की प्रथम यूनिट एक बार फिर से शनिवार शाम को बंद हो गई. प्लांट की पहली यूनिट में बॉयलर ट्यूब लीकेज होने की खामी आई है, जिसके चलते प्रथम यूनिट से विद्युत उत्पादन पूरी तरह से ठप्प हो गया है.

दूसरी यूनिट भी हुई थी बंद

गौरतलब है कि कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट भी गत 27 अगस्त को बंद हो गई थी, जिसे हाल ही में लाइट अप किया गया था. ऐसे में अब पहली यूनिट में तकनीकी खामी आने से प्रदेश के विद्युत उत्पादन को एक बार फिर से झटका लगा है. 

प्लांट के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने दी जानकारी

मामले में कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्लांट की एक नंबर यूनिट का बॉयलर ट्यूब लीकेज हो गया है, जिसके चलते उसे बंद किया गया है. प्लांट के इंजीनियर्स द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है, कि सोमवार शाम तक प्रथम यूनिट को लाइट अप कर लिया जाएगा.

एक माह में 7 मर्तबा बंद हुई यूनिट 

गौरतलब है कि कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दोनों यूनिट बीते एक माह में तकनीकी खामियों के कारण 7 मर्तबा बंद हो चुकी है. पहली यूनिट 17, 26 और 31 अगस्त को बंद हुई, तो वहीं दूसरी यूनिट 3, 19, 24 और 27 अगस्त को बंद हुई. ऐसे में जरूरत के दौरान कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट विद्युत उत्पादन में पूरी तरह फैल नजर आ रहा है. पावर प्लांट की यूनिट के बार-बार बंद होने से न केवल मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए का नुकसान होता है, बल्कि विद्युत उत्पादन से होने वाली आय भी प्रभावित होती है. 600-600 मेगावाट की 2 यूनिट वाले इस प्लांट में लगातार आ रही तकनीकी खामियों को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर खुद भी यहां निरीक्षण के दौरान अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन हालात है कि जस के रस बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- भजनलाल सरकार 1 सितंबर से 450 रुपए में देगी सिलेंडर, 68 लाख परिवारों को होगा फायदा 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news