झुंझुनूं: व्यापारी पर जानलेवा हमले का मामला, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1252924

झुंझुनूं: व्यापारी पर जानलेवा हमले का मामला, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित व्यापारी कमल केजड़ीवाल ने बताया कि कल उस पर जानलेवा हमले करने के अलावा धमकियां दी गई थी, इससे पहले भी लगातार उसे धमकियां मिल रही थी.

व्यापारी पर जानलेवा हमले का मामला

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं में कल हुए टाइल व्यापारी पर हमले को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल आज एसपी से मिला. पीड़ित व्यापारी कमल केजड़ीवाल ने बताया कि कल उस पर जानलेवा हमले करने के अलावा धमकियां दी गई थी, इससे पहले भी लगातार उसे धमकियां मिल रही थी. वहीं अभी भी धमकियां रूकी नहीं है. आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं. उन्होंने लिखित शिकायत देते हुए एसपी से उनके द्वारा दर्ज करवाए गए मामले की जांच करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनूं प्रवास खत्म कर लौटे आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, खेमी शक्ति मंदिर में ली कई बैठकें

इस मौके पर नेमी अग्रवाल, प्रदीप पाटोदिया, सुनिल भोड़कीवाला, डॉ. डीएन तुलस्यान, आनंद टीबड़ा समेत अन्य मौजूद थे. आपको बता दें कि कल गुढा रोड पर टाइल व्यापारी कमल केजड़ीवाल पर हमला किया गया था. रूपयों के लेन देन को लेकर हुए इस हमले में अरड़ावता के संजय ओला और एक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Reporter: Sandeep Kedia

Trending news