झुंझुनूं जिले में शुक्रवार को बिजली कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग मुखर होने लगी है.इसी सिलसिले में अजमेर डिस्कॉम स्तरीय पर झुंझुनूं के सभी उपखंड मुख्यालयों पर बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं जिले में शुक्रवार को बिजली कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग मुखर होने लगी है.इसी सिलसिले में अजमेर डिस्कॉम स्तरीय पर झुंझुनूं के सभी उपखंड मुख्यालयों पर बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. तथा मांगे ना माने जाने पर आंदोलन जारी रखने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी की बैठक के दौरान हमला,ओम माथुर बोले- कांग्रेस ने दिखाया अपना चरित्र
वहीं, बिजली कर्मचारी नेता सुरेश शर्मा खाजपुरिया के नेतृत्व में झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर साथी कर्मचारियों के साथ आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारी नेता सुरेश शर्मा खाजपुरिया ने बताया कि, सरकार ने सभी विभागों में पुरानी पेंशन लागू कर दी गई है. लेकिन निगम कर्मचारियों को अभी भी इस लाभ से वंचित रखा गया है.
इस साभ को जल्द पाने के लिए कर्मचारियों ने पूरे जिले में हर उपखंड मुख्यालयों पर शाखा अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी सौंपा है. जिसमें उन्होंने निगम कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन देने की मांग की है. साथ ही प्रदरेशन के दौरान कहा की, जब तक पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की जाएगी जब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Reporter: Sandeep Kedia
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें