Jhunjhunu News: सूदखोरी का शिकार परिवार, घर पर ताला जड़कर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2623841

Jhunjhunu News: सूदखोरी का शिकार परिवार, घर पर ताला जड़कर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर

Jhunjhunu News: सिंघाना कस्बे में एक परिवार सूदखोरों के उत्पीड़न का शिकार बनकर कड़ाके की ठंड में घर के बाहर सोने को मजबूर है. कर्ज चुकता करने के बावजूद सूदखोर ने उनके दस्तावेज वापस नहीं किए और घर पर ताला जड़ दिया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Jhunjhunu News

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सूदखोरों के उत्पीड़न से एक परिवार को खुले आसमान के नीचे रातें बितानी पड़ रही हैं. सुशील जांगिड़ अपनी पत्नी, दो छोटे बच्चों और वृद्ध मां के साथ इन दिनों घर के बाहर सोने को मजबूर हैं. उनकी पूरी कहानी न सिर्फ कर्ज और सूदखोरी के बढ़ते संकट की गवाही देती है, बल्कि यह समाज में मौजूद इस कुरीति की गंभीरता को भी उजागर करती है.

सुशील का आरोप है कि उन्होंने पहले 4 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे ब्याज सहित चुका दिया गया. इसके बावजूद सूदखोर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. सुशील ने बताया कि सूदखोर ने उनसे दो खाली स्टाप पेपर, पांच चेक और उनके गवाह धर्मेन्द्र से भी पांच चेक और खाली कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए थे. इसके बाद, कर्ज चुकता करने के बावजूद सूदखोर ने उनके दस्तावेज वापस नहीं किए और डर दिखाकर अतिरिक्त पैसे की मांग करने लगा.

जब सुशील ने अधिक पैसे देने से इनकार किया, तो सूदखोर ने उनका घर ताला लगाकर बंद कर दिया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. अब सुशील और उनका परिवार दिनभर इधर-उधर घूमकर समय बिता रहे हैं, जबकि रात को कड़ाके की ठंड में घर के बाहर सोने के लिए मजबूर हैं. यह दर्दनाक स्थिति उनके लिए न केवल मानसिक रूप से कठिनाईपूर्ण है, बल्कि शारीरिक तौर पर भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर रही हैं.

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है. हालांकि सवाल यह है कि सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए क्या सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि अन्य लोग इस तरह की तंगहाल स्थिति से बच सकें.

ये भी पढ़ें- केमिकल कंपनी के भवन के लिफ्ट से नीचे गिरा शख्स, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Reported By- अशोक कुमार शर्मा

Trending news