पिलानी: बनास नदी में नहाने से हुई चिड़ावा के हिस्ट्रीशीटर मोटू की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1343321

पिलानी: बनास नदी में नहाने से हुई चिड़ावा के हिस्ट्रीशीटर मोटू की मौत

चिड़ावा थाने के हिस्ट्रीशीटर ओजटू निवासी संदीप उर्फ मोटू की मौत हो गई है. दरअसल ओजटू निवासी हिस्ट्रीशीटर अपने साथी श्योपुरा निवासी सुरेश के साथ टोंक अपने परिचित से मिलने गया हुआ था. 

पिलानी: बनास नदी में नहाने से हुई चिड़ावा के हिस्ट्रीशीटर मोटू की मौत

Pilani: झुंझुनूं के चिड़ावा से बड़ी खबर मिल रही है. चिड़ावा थाने के हिस्ट्रीशीटर ओजटू निवासी संदीप उर्फ मोटू की मौत हो गई है. दरअसल ओजटू निवासी हिस्ट्रीशीटर अपने साथी श्योपुरा निवासी सुरेश के साथ टोंक अपने परिचित से मिलने गया हुआ था. 

जहां से मिलने के बाद वे कुल पांच युवक बनास नदी में नहाने पहुंच गए, लेकिन हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ मोटू और श्योपुरा का सुरेश पानी में बह गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने बरोनी थाना इलाके से गुजर रहे बनास नदी के पानी से हिस्ट्रीशीटर का शव ढूंढ लिया, लेकिन उसके दूसरे साथी सुरेश श्योपुरा का अभी तक पता नहीं चला है. 

इसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ मोटू चिड़ावा थाने का हिस्ट्रीशीटर था, जिस पर एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न धाराओं में न केवल चिड़ावा थाने में, बल्कि अन्य थानों में भी दर्ज हैं. 

Reporter- Sandeep Kedia 

झुंझुनूं की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Lizard Signs: छिपकली की हरकतों पर दें ध्यान, बताती है आपका भविष्य

राजस्थान के इस गांव में नहीं है एक भी मंदिर, अस्थियों के साथ भी किया जाता ये काम

Trending news