Jhunjhunu News: झुंझुनूं में डीएपी के बाद अब जिले में यूरिया का संकट, जानें क्या होगा आगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1455853

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में डीएपी के बाद अब जिले में यूरिया का संकट, जानें क्या होगा आगे

Jhunjhunu News: राजस्थान में डीएपी संकट की मार झेल चुके किसानों को यूरिया संकट का सामना करना पड़ रहा है. हाल ये है की यूरिया पाने के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है..

यूरिया का संकट

Jhunjhunu: डीएपी संकट की मार झेल चुके किसानों को यूरिया संकट का सामना करना पड़ रहा है. यूरिया पाने के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. झुंझुनूं के दो क्रय-विक्रय समितियों पर यूरिया को लेने को लेकर सुबह से ही दोनों केंद्रों पर किसानों की भीड़ उमड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले के दो क्रय विक्रय केंद्रों पर 1480 कट्टे वितरण के लिए आए हैं. 

साथ ही लाइन में लगे किसानों का कहना है कि 2 दिन पहले यूरिया के लिए घंटों लाइन में लगे रहने के बाद भी खाली हाथ लौट गए थे और आज सुबह से भी यूरिया पाने को लेकर लाइनों में लगे हुए हैं, मगर आज भी यूरिया मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है. जिले में यूरिया की आपूर्ति कम होने के कारण किसानों को समय पर यूरिया मिलने की संभावना कम नजर आ रही है. रबी की फसल के लिए जिले में इस सीजन 22 हजार मैट्रिक टन यूरिया की जरूरत है. 

आपको बता दें कि इस जरूरत के मुताबिक किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है. यूरिया समय पर नहीं मिलने के कारण किसान डीएपी के बाद अब यूरिया संकट झेल रहे हैं. समय पर यूरिया नहीं मिलने पर रबी की फसल पैदावार में भी फर्क पड़ने की आशंका है, जिसको लेकर किसान चिंतित हैं.

Reporter: Sandeep Kedia

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच

Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?

Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा

Trending news