भोड़की स्कूल की संस्था प्रधान ग्यारसी देवी ने बताया कि कबड्डी के मैच में चयनित टीम की छात्रा खिलाड़ी आज सुबह ही पारंपरिक वेशभूषा घाघरा और ओढ़नी में सज-धज कर पहुंची.
Trending Photos
Udaipurwati: झुंझुनूं में आज ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक शुरू हुए. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में गुढ़ागौड़जी के समीप भोड़की गांव रहा. जहां पर आज से शुरू हुए ओलंपिक में खिलाड़ी छात्रा स्पोर्ट्स सूट में नहीं बल्कि राजस्थानी परंपरा अनुसार घाघरा और ओढ़नी वेशभूषा में मैदान में उतरी.
ये भी पढ़ें- उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से ही बदमाश लूट ले गए 24 किलो सोना, मचा हड़कंप
भोड़की स्कूल की संस्था प्रधान ग्यारसी देवी ने बताया कि कबड्डी के मैच में चयनित टीम की छात्रा खिलाड़ी आज सुबह ही पारंपरिक वेशभूषा घाघरा और ओढ़नी में सज-धज कर पहुंची. सजी-धजी खिलाड़ियों का यह रोमांच भरा और राजस्थानी संस्कृति के रंग बिखेरते मैच को देखने को बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और खेलों का आनंद लिया.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले शारीरिक शिक्षिका निर्मला के नेतृत्व में मार्च पास्ट निकाला गया. जिसकी सलामी मुख्य अतिथि शहीद वीरांगना प्रिया कंवर और संस्था प्रधान ग्यारसीदेवी ने ली. इसके बाद वेशभूषा में मैच खेलने वाली खिलाड़ियों को गिरधारीलाल गुप्ता तथा राजकुमार सैनी ने नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में हरलाल सिंह गढवाल, शिवराम गोदारा, भगवान सिंह गढ़वाल, तेजपालसिंह शेखावत व राधेश्याम गिल मौजूद थे.
Reporter-Sandeep Kedia