जोधपुर के शेरगढ़ में सोमवार की रात से कहीं पर तेज कहीं मूसलाधार तो कहीं धीमी मध्यम बारिश हो रही है. तेज बारिश से गांव कस्बों में पानी भर गया है,
Trending Photos
Jodhpur: जोधपुर के शेरगढ़ में सोमवार की रात से कहीं पर तेज कहीं मूसलाधार तो कहीं धीमी मध्यम बारिश हो रही है. तेज बारिश से गांव कस्बों में पानी भर गया है, वहीं स्थानीय नाडिया खोखर तालाब सभी पानी से लबालब हो गए हैं. जानकारी के अनुसार जाटी भांडू व चारणी भांडू गांव में स्थित बांध प्रथम खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है. बांध में पानी लबालब भर गया है अगर रात भर यूं ही बारिश हुई तो बांध के टूटने की संभावना है. इस बांध में बालेसर की छीतर खानियों से ढलान की वजह से पूरा पानी आता है, बांध के पास ही पूरा गांव बसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश से नहीं राहत, आज इन जिलों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात
समाजसेवी व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि उदाराम बैराड़ ने बताया कि बांध खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है. थोड़े और पानी की आवक हो गई तो बांध के तीन जगह से फूटने की प्रबल संभावना है. अगर बांध फूटता है तो गांव बस्ती को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. 1992 में भी बांध फूट गया था, जिससे पूरे 40 घरों में पानी घुस गया था व हेलीकॉप्टरों की सहायता से खाना गिराया गया था और रहवासियों को ऊंचे टीले पर जाकर शरण लेनी पड़ी थी.
समाजसेवी उदाराम ने बताया कि प्रशासन को इस मामले में अवगत करवा दिया गया है, समय रहते प्रशासन ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए तो ग्रामीणों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं जाटी भांडू के ही पल कुड़ी नाड़ी भी लबालब भरी हुई है, पानी मैदान में आ चुका है, जिसको लेकर ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है. ग्राम अंचल में हो रही वर्षा से कई जगह कच्चे मकान ढ़हने की भी खबरें आ रही है, हालांकि जान माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है. तेज वर्षा से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना नहीं हो रहा है, जगह जगह नाले नाडियो में पानी का भराव हो गया है जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो रही है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें