ढाणियों का कटाणी रास्ता बन्द, बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित, ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1250826

ढाणियों का कटाणी रास्ता बन्द, बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित, ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने बताया कि उनका रास्ता बन्द हो जाने से उनकी ढाणियों के तीस से अधिक बच्चों का पिछले एक सप्ताह से स्कूल जाना बन्द हो गया.जिसके कारण बच्चों की पढाई भी बाधित हो रही है,इसके लिए इन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मांग की. 

आपसी विवाद के चलते रास्ता बन्द कर दिया.

Lohawat: नयाबेरा ग्राम पंचायत के मुसलमानों और राजपुतों की ढाणियों को जोड़ने वाले कटाणी रास्ते को बन्द हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है.वाबजूज रास्ता नहीं खुलने पर आज ढाणियों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शेर खां, इब्रु खां और रमजान खां ने बताया कि वे कई सालों से उनके पड़ोसियों के खेत से आना जाना कर रहे थे.

आपसी विवाद के चलते बन्द कर दिया
इस दौरान इसी रास्ते को एक साल से अधिक समय पूर्व पंचायत और दूसरे पक्ष के लोगों की सहमति से रास्ता कटाणी करवा दिया था. जिसे एक साल से अधिक समय बीत गया है, लेकिन पिछले रविवार को उक्त रास्ते को आपसी विवाद के चलते बन्द कर दिया गया.

प्रशासन के जाते ही रास्ते को दुबारा बन्द कर दिया
जिसके कारण इन घरों के लोगों का आवागमन बिल्कुल बन्द हो गया. इसलिए इन्होंने तहसीलदार लोहावट,विधायक और अन्य विभागीय अधिकारियों को रास्ता खुलवाने की मांग की. जिसके परिणामस्वरूप बन्द रास्ता सोमवार को खुलवाया गया और दोनों पक्षों को आस-पास की ढाणियों के लोगों की सहमति से जो भूमि विवाद था उसका निपटारा भी करवा दिया गया, लेकिन प्रशासन के जाते ही रास्ते को दुबारा बन्द कर दिया गया. रास्ता बन्द  करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि रास्ता उनकी बिना सहमति के फर्जी हस्ताक्षर करके कटवाया गया, जो इन्हें मंजुर नहीं है.

स्कूलों का आवागमन हो रहा बाधित
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि उनका रास्ता बन्द हो जाने से उनकी ढाणियों के तीस से अधिक बच्चों का पिछले एक सप्ताह से स्कूल जाना बन्द हो गया. जिसके कारण बच्चों की पढाई भी बाधित हो रही है,इसके लिए इन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मांग की इस कटाणी रास्ते को जल्द से जल्द खुलवाया जाये लेकिन अभी भी स्थति जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें : REET Paper Leak : डीपी जारोली को क्लीन चिट पर तमतमाए किरोड़ी लाल बोले- बड़े मगरमच्छ को बचाने की कोशिश

वहीं इस बारे में जब मुरली मनोहर सिहं भूराजस्व निरीक्षक लोहावट मुरली मनोहर सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा की नयाबेरा में बन्द रास्ता खुलवाने के लिए तहसीलदार को दुबारा आदेश जारी किया है. 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news