सूरसागर: पानी भरने को लेकर विवाद, समुदाय विशेष के लोगों ने दलित पर किया हमला, मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1431227

सूरसागर: पानी भरने को लेकर विवाद, समुदाय विशेष के लोगों ने दलित पर किया हमला, मौत

जोधपुर के सूरसागर थाना इलाके में पानी भरने को लेकर विवाद में एक एक दलित युवक पर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने हमला कर दिया. हमले में युवक की मौत हो गई.

सूरसागर: पानी भरने को लेकर विवाद, समुदाय विशेष के लोगों ने दलित पर किया हमला, मौत

Soorsagar, Jodhpur: जोधपुर के सूरसागर थाना इलाके में पानी भरने को लेकर विवाद में एक एक दलित युवक पर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने हमला कर दिया, जिससे हमले में घायल युवक की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इधर युवक की मौत के बाद परिजन और समाज के  लोग मथुरादास माथुर अस्पताल मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए.  परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. 

यह भी पढे़ं- जयपुर मेयर चुनाव: स्वीमिंग पूल में अठखेलियां, अंताक्षरी-क्रिकेट के बाद BJP-कांग्रेस पार्षद कर रहे हनुमान चालीसा का पाठ

पुलिस की मानें तो सूरसागर निवासी किसनाराम भील और बस्ती के ही एक समुदाय विशेष के लोगों के बीच पानी के पाइप को लेकर बोलचाल हो गई. इसके बाद आक्रोशित युवकों ने  उसके घर जाकर उस पर हमला किया और मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां उसे इलाज के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.  

Reporter- Bhawani Bhati

Trending news