Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राजा सूर्य का संचरण विशेष महत्व रखता है. जिन राशियों की कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं, वो मान सम्मान, पद प्रतिष्ठा और तरक्की सब पाते हैं. सूर्य का परिवर्तन एक महीने का होता है, यानि की एक राशि में वो एक महीने तक रहते हैं और शुभ फल-अशुभ फल देते हैं.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राजा सूर्य का संचरण विशेष महत्व रखता है. जिन राशियों की कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं, वो मान सम्मान, पद प्रतिष्ठा और तरक्की सब पाते हैं. सूर्य का परिवर्तन एक महीने का होता है, यानि की एक राशि में वो एक महीने तक रहते हैं और शुभ फल-अशुभ फल देते हैं.
13 फरवरी 2024 को सूर्य देव, शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करके तीन राशियों के जीवन में खुशियां लाने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं. उन राशियों के नाम जिनका 13 फरवरी से भाग्य चमकने वाला है. इन राशियों को मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी.
वृष
सूर्य देव का ये परिवर्तन आपके लिए कर्म भाव को जागृत करने वाला रहेगा. अगर आप बिजनेस करते हैं तो ये समय अच्छा धनलाभ देगा. करियर के लिहाज से ये समय आपको बुलंदी पर लेकर जाएगा. पुराना निवेश फल देगा और पुरानी योजनाएं भी सफल होंगी. नौकरीपेशा हैं तो नई बड़ी जिम्मेदारी लेने को तैयार रहें.
सिंह
सूर्य का परिवर्तन आपको लाभ देगा. आपके सप्तम भाव में आकर विवाहित लोगों को सुख देगा. जीवनसाथी के साथ बेहतरीन तालमेल होगा. आपकी मेहनत को सब पहचानेंगे और पार्टनरशिप में काम करते हैं तो फायदा होगा. नौकरी में किसी तरह का बदलाव हो सकता है.
मकर
सूर्य का परिवर्तन आय भाव और लाभ भाव में आपको फायदा देगा. आय में जबरदस्त इजाफा होगा. निवेश से आपको फायदा मिलेगा. भाग्य आपका साथ देगा और सूर्य देव आपकी राशि के 8वे भाव के स्वामी है ऐसे में शोधकार्य में लगे लोगों को शानदार समय देखने को मिलेगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)