करौली के इन लोगों के खाते में CM गहलोत ने डाले पैसे, खुशी से झूम उठे लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1726065

करौली के इन लोगों के खाते में CM गहलोत ने डाले पैसे, खुशी से झूम उठे लोग

करौली जिला कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र के टाउन हॉल में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में उड़ीसा में हुए हादसे में मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

करौली के इन लोगों के खाते में CM गहलोत ने डाले पैसे, खुशी से झूम उठे लोग

Karauli News : करौली जिला कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र के टाउन हॉल में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में उड़ीसा में हुए हादसे में मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान जन प्रति निधि, अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थी मौजूद रहे.

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना का लाभार्थी उत्सव कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केंद्र के टाउन हॉल में आयोजित किया गया. उन्होने बताया कि उत्सव मे जिले से इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल हुए. कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना के प्रदेश भर के 14 लाख लाभार्थियों के खाते में बटन दबाकर लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सब्सिडी का लाभ हस्तांतरित किया एवं लाभार्थियों से संवाद किया गया.

उन्होने बताया कि योजना के तहत राज्य सरकार एलपीजी गैस के बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर के लिए 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि सीधे उनके खाते में बतौर सब्सिडी प्रदान कर रही है. यानी बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वालों को गैस सिलेण्डर केवल 500 रुपए में मिल रहा है. जिससे कि आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी.

इसी योजना के तहत प्रदेश के 14 लाख लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री गहलोत ने सब्सिडी के 60 करोड रुपए भेजें हैं. जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने 10 लाभार्थियों से भी संवाद किया. साथ ही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महंगाई राहत कैंपों और सिलेंडर सब्सिडी से जुड़े अधिकारी और योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लाभार्थी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.

ये भी पढ़ें..

मोची पिता और मां के पसीने से नागौर का प्रदीप बना RBSE टॉपर

Viral Photo : प्रेमी संग भागी बेटी ने मां-बाप को पहचानने से किया इंकार, परिजनों ने मृत्युभोज बुलाया

Trending news