Kota News: PWD के अधिकारियों की अनदेखी ने रोकी बाणगंगा नदी के पानी की राह, पांच दिन से घरों के सामने भरा पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2334355

Kota News: PWD के अधिकारियों की अनदेखी ने रोकी बाणगंगा नदी के पानी की राह, पांच दिन से घरों के सामने भरा पानी

Kota latest News: कोटा में कोटपूतली विराटनगर के मेड पंचायत में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी देखने को मिली है. सड़क निर्माण ठेकादार की लापरवाही के कारण जहां एक और बाणगंगा नदी में पानी की आवक का रास्ता बंद हो गया. 

Kota News

Kota latest News: राजस्थान के कोटा में कोटपूतली विराटनगर के मेड पंचायत में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी देखने को मिली है. सड़क निर्माण ठेकादार की लापरवाही के कारण जहां एक और बाणगंगा नदी में पानी की आवक का रास्ता बंद हो गया. वहीं सड़क मार्ग पर बरसाती पानी भरने के कारण सड़क के किनारे रहने वाले करीब आधा दर्जन परिवारों का घरो से निकलना दुर्लभ हो रहा है.

 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व मेड बस स्टैंड से बिलवाडी रोड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने करीब एक किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया था लेकिन सड़क निर्माण में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनदेखी व ठेकेदार की मनमानी के चलते सड़क को कहीं ऊंचा तो कहीं नीचा बना दिया. 

यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए शहर के बाजार पूरी तरह से बंद

जिससे बस स्टैंड से एकत्रित होकर बाणगंगा नदी में जाकर मिलने वाला बरसाती पानी सड़क मार्ग पर ही एकत्रित हो जाता है. सड़क मार्ग पर पानी एकत्रित होने के कारण सड़क मार्ग के किनारे रहने वाले लोगों का पिछले पांच दिन से घरों से निकलना दुर्लभ हो रहा है एवं तेज बारिश आ जाने की स्थिति में पानी घरों में घुसने का डर सताता है.

सड़क ने रोकी बाणगंगा में पानी की आवक

सड़क निर्माण से पूर्व कस्बे के बस स्टैंड एवं सड़क मार्ग का पानी बहकर बाणगंगा नदी में जाकर मिलता था लेकिन सड़क मार्ग निर्माण में अनियमितता के चलते सड़क मार्ग का पानी आगे नहीं जाकर सड़क पर ही भर जाता है. आगे पानी निकलने का रास्ता नहीं है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: नवगठित स्टेट एडवाइजरी कमेटी की पहली बैठक

राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से बाणगंगा नदी बहाव क्षेत्र को लेकर मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कर रखा है. मॉनिटरिंग कमेटी प्रतिवर्ष मानसून से पूर्व क्षेत्र का दौरा कर बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाले अवरोधों को हटाने के निर्देश देती है. इसके बावजूद भी जिम्मेदारों को कमेटी के निर्देशों की परवाह नहीं कर रहे हैं.

Trending news