Kota News: रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की सुकेत थाना पुलिस ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे मारपीट और लूटपाट मामले में फरार 3 बदमाशो को कोटा से गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Kota News: रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की सुकेत थाना पुलिस ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे मारपीट और लूटपाट मामले में फरार 3 बदमाशो को कोटा से गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 22 दिसम्बर को कोटा से अपने गांव जाते समय फ़रियादी दयाराम के साथ मारपीट की और मोबाइल, 3 हज़ार नगद तथा एक हज़ार ऑनलाइन ट्रांसफर करवाये थे.
इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए थे. जिसकी फरियादी ने थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया था कि उसके साथ टोल प्लाजा के नज़दीक वारदात हुई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कीं.
एसएचओ छोटू लाल ने बताया कि टीम का गठन करके दो दिन में ही बदमाश रामलखन मीणा, राहुल भील, और चेनसिंह भील को कोटा से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश रामलखन के खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज है जिसमे लूट जैसे मामले भी दर्ज है. रामलखन पुत्र चंपालाल छबड़ा जिले का निवासी है। वही राहुल पुत्र परमानंद और चेन सिंह पुत्र राजू दोनों नारायणपुरा थाना छबड़ा के रहने वाले है.