पिपलदा: जालोर में हुई घटना के विरोध में बंद रहा सुल्तानपुर, लोगों ने कि ये मांग...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1308004

पिपलदा: जालोर में हुई घटना के विरोध में बंद रहा सुल्तानपुर, लोगों ने कि ये मांग...

जिले की पिपलदा विधानसभा का सुल्तानपुर में जालोर में हुई छात्र इंद्र मेघवाल की हत्या के विरोध में बंद रहा. जालोर में हुई हत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

सुल्तानपुर बंद

Kota: जिले की पिपलदा विधानसभा का सुल्तानपुर में जालोर में हुई छात्र इंद्र मेघवाल की हत्या के विरोध में बंद रहा. जालोर में हुई हत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर एससी समाज ने सुल्तानपुर बंद का आह्वान किया. हालांकि बाजार बंद रखने पर व्यापार महासंघ सुल्तानपुर ने सहमति नहीं जताई है, इसके बावजूद बुधवार को करीब 10 बजे तक बाजार बंद रहें. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से बाजार में मुस्तैद रहें. कोटा ग्रामीण एडिशनल एसपी अरुण माच्या, दीगोद एसडीएम एचडी सिंह, तहसीलदार अनीता सिंह, सहित कई पुलिसकर्मी क्षेत्र में तैनात रहें.

यह भी पढे़ं- गजेंद्र सिंह शेखावत पर डोटासरा का पलटवार, कहा- झूठ बोलने की ट्रेनिंग शायद संघ से मिली है

इस दौरान सर्व समाज के लोग पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए, जहां से वह कस्बे के मुख्य बाजार में निकले. इस दौरान उन्होंने किसी भी व्यापारी से जबरदस्ती बाजार बंद रखने के लिए नहीं कहा गया. सर्व समाज के लोग मंडी गेट से होकर वापस बस स्टैंड पहुंचे और थाने में उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. सर्व समाज का नेतृत्व कर रहें दिलीप शर्मा कांग्रेस जिला महासचिव के नेतृत्व में दीगोद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. दिलीप शर्मा ने कहा कि बंद का सभी व्यापारी व ग्रामवासियों ने सहयोग किया. हमारी मांग है जिस प्रकार उदयपुर के कन्हैया लाल के परिवार को 50 लाख व दो को सरकारी नौकरी दी गई थी, उसी प्रकार जालोर में छात्र की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को 50 लाख व एक को सरकारी नौकरी दी जाए.

ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर, बोले- खोखला था गुजरात मॉडल, इसे माहौल बनाकर दिखाया गया अच्छा

यह भी पढ़ेंः Janmashtami 2022 Date: जानें कब है जन्माष्टमी 18 या 19 अगस्त? क्या है शुभ मुहूर्त

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news