Gajendra Singh Shekhawat : रामदेवरा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ऐसे सनातन धर्म को खत्म करने वाले विरोधियों के साथ खड़ी है.
Trending Photos
Gajendra Singh Shekhawat : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले त्रिनेत्र गणेश मंदिर और बेणेश्वर धाम के बाद अब भाजपा का चुनावी रथ जैसलमेर के रामदेवरा से भी रवाना हो गया है. रामदेवरा में परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जो राजस्थान प्रगति के सारे पैरामीटर पर देश के अग्रणी प्रदेशों में से एक था, उसे आज भ्रष्टाचार, बलात्कार, पेपर लीक, माफिया राज में पहले पायदान में पहुंचने का पाप किया है. शेखावत ने कहा कि जिस तरह से तुष्टीकरण के राजनीति के चलते जहां देश में इंडिया-घमंडियां एलाइंस बना है. इन लोगों ने जिस तरह से सनातन धर्म को खत्म करने का संकल्प लिया है, कांग्रेस ऐसे सनातन धर्म को खत्म करने वाले विरोधियों के साथ खड़ी है.
#Ramdevra BJP की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का संबोधन@BJP4Rajasthan @rajnathsingh @gssjodhpur @VasundharaBJP #RajasthanWithZee pic.twitter.com/1AuMmg8WnX
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) September 4, 2023
शेखावत ने कहा कि इस धरा की रक्षा के लिए कई पीढ़ियां कुर्बान की थी, लेकिन कांग्रेस आज विरोधियों के साथ खड़ी है. वह सनातन धर्म को करने पर खुले हुए हैं. शेखावत ने कहा कि यह वही लोग हैं, जिन्होंने राम भगवान के अस्तित्व को नकारा और उनके मंदिर के लिए अवरोध पैदा किया. जो नारा लगाते थे भारत तेरे टुकड़े होंगे यह उन लोगों के साथ खड़े होने का पाप करते हैं और ऐसा नारा देने वाले कन्हैया कुमार को अपनी पार्टी का स्टार प्रचारक बनने का पाप करते हैं. उन लोगों के साथ आज हमारा संघर्ष सामने दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस ने राजस्थान में भी तुष्टीकरण के साथ काम किया है, बहुसंख्यक हिंदू समाज को मानसिक तौर पर कमजोर करने के लिए इन्होंने अलगाववादी और सांप्रदायिक तत्वों का समर्थन किया. उसका नतीजा था कि करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर में दंगा हुआ. इसका परिणाम हुआ कि उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर के सिर से धड़ अलग कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
किन्नर से मांग ले बस ये एक चीज जाग जाएगा सोया भाग्य,बरसेगा पैसा
जन्माष्टमी पर 30 साल बाद अद्भुत संयोग, इन 4 राशियों पर प्रभाव, जानिए पूजा विधि