Rajasthan- BJP प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी का कांग्रेस पर हल्ला बोल, कहा- हमेशा के लिए लगने वाला है फुल स्टॉप !
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1822295

Rajasthan- BJP प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी का कांग्रेस पर हल्ला बोल, कहा- हमेशा के लिए लगने वाला है फुल स्टॉप !

Rajasthan-  शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. जोशी ने मुख्यमंत्री को उन्हें नाम बदलने की सलाह पर पलटवार किया. कहा कि सीपी जोशी तो नाम नहीं बदलेगा, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम गृहलूट पड़ चुका . 

CP joshi BJP

Rajasthan- राजधानी जयपुर में शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नए नेताओं की जॉइनिंग के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने  राज्य सरकार पर  तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने जनता को धोखा दिया है. कांग्रेस के जरिए लगातार भारत माता की हत्या, मोदी को हटा दो, इस तरह की बयानाबाजी चल रही है. कांग्रेस नेताओं की इन हरकतों की वजह से कांग्रेस पर हमेशा फुल स्टॉप लगने वाला है. साथ ही उन्हों सीएम के  156 के दावे पर चुटकी भी ली और कहा कि कांग्रेस किस आधार पर 156 का दावा कर रही हैं समझ नहीं आता. जिसने किसानो युवाओं जनता के साथ धोखा किया. 

बीजेपी नेताओं के सतत दौरे रूटीन प्रक्रिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी बीजेपी के  बड़े लीडर्स के दौरे पर बोले कांग्रेस के नेता चुनावी समय में घूमते है, लेकिन बीजेपी के नेताओ के प्रवास हमेशा होते रहते हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य भाजपा नेताओं के बार-बार दौरों को लेकर सवाल उठाया है.

कांग्रेस के दो माह पहले टिकिट वितरण बैठक पर भी उन्होंने कहा कि पहली बैठक का हाल सबने देखा है , पैसा किस का है, कौन टिकिट बांटेगा? पैसा कहां से आया है ,सबको पता है. कांग्रेस की कल की बैठक पर सीपी जोशी कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बेबस है. कांग्रेस की पार्टी चला रहे मुख्यमंत्री तो कैसे हटा सकता है मुख्यमंत्री आंखे दिखाते है. चुनाव से 2 महीने पहले टिकट देने के लिए कांग्रेस ने घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर विश्वास नहीं है अपने विधायको पर एजेंसियां लगाते हैं.प्रदेश के मुखिया कहते है दुष्कर्म के आधे से जायदा मुकदमे झूठे होते हैं एक मंत्री कहता है मर्दों का प्रदेश है.

ये भी पढ़ें

वो 10 चीजें जो राजस्थान को बनाती हैं दूसरे से अलग

क्या बीयर या वोदका पीने से घट जाएगा स्पर्म काउंट, जानिए जवाब

 

Trending news