Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन के लिए प्रतापगढ़ में 12 से 16 फरवरी तक लगेगा अमृता हाट मेला.
Trending Photos
Pratapgarh News: महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन प्रदान करने के लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में 12 से 16 फरवरी तक अमृता हाट मेले का आयोजन प्रतापगढ़ के मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में किया जा रहा हैं.महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आर्कषण बांसवाड़ा के तीर कमान, कोटा की कोटा डोरिया,
राजसंमद के इत्र एवं गुलाब, सौंफ के अर्क, सवाई माधोपुर की लाख की चुड़ियां,राजपूती पोशाक,सांगानेरी ङ्क्षप्रट बेडशीट व कुर्तियां, जयपुर की कशीदाकारी, जरदोजी के हस्तनिर्मित उत्पाद, लंहगा गोटा पत्ती, प्रतापगढ़ के धरियावद के समूहों के बांस के उत्पाद, अचार मसाला आदि मेले के मुख्य आर्कषण रहेगें.
गत वर्ष मेले को प्रतापगढ़ वासियों ने बहुत सराहा जिससे कुल 14 लाख से भी अधिक की खरीदारी जिले के निवासियों द्वारा की गई,इस वर्ष गत वर्ष से अधिक खरीदारी की उम्मीद हैं.मेले को अधिक आर्कषक बनाने हेतु शुभारंभ कार्यक्रम एवं सास्कृङ्क्षतक संध्या का लाभ नगरवासी ले सकेंगे. मेले का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा, जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा इस संबंध में तैयारियां की जा रही है.
रिपोर्टर-हितेष उपाध्याय
ये भी पढ़ें- RAS Transfer List 2024 : राजस्थान के 24 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, CM भजन लाल के मंत्रियों को मिले स्पेशल असिस्टेंट