राजस्थान न्यूज: नामांकन के अंतिम दिन आज प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
Trending Photos
प्रतापगढ़ न्यूज: प्रतापगढ़ में आज विधायक रामलाल मीणा ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन प्रस्तुत किया.समर्थकों के साथ मिनी सचिवालय पहुंचे विधायक मीणा ने रिटर्निग अधिकारी के समक्ष सुबह 11 बजे नामांकन पत्र प्रस्तुत किया .इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सहित कई पदाधिकारी उनके साथ थे.
नामांकन के अंतिम दिन आज प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस की सात गारंटी योजनाओं का जिक्र किया और पिछले 5 सालों में जिले में कराए गए विकास कार्यों को दोहराया.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश और जिले के विकास के लिए काम किए हैं उससे प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
बता दें कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले में विधानसभा चुनाव के नामांकन के पांचवे दिन डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश घोगरा ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान गणेश घोगरा ने ढोल धमाकों और हजारों समर्थकों के साथ रैली के रूप में शक्ति प्रदर्शन भी किया. इधर, इससे पहले गणेश घोगरा ने पूर्वजों की पूजा के बाद माता-पिता का आशीर्वाद और मंदिरों में ढोक भी लगाईं.
कलेक्टर निवास के पीछे वागड़ गांधी वाटिका में विधायक गणेश घोघरा के समर्थन में सभा के बाद रैली के रूप में नामांकन करने पहुंचे. ढोल धमाके और नाचते गाते कार्यकर्ता रैली के रूप मे कलेक्ट्री पहुंचे. इसके बाद विधायक गणेश घोघरा समेत उनके प्रस्तावक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे.
ये भी पढ़ें