Pratapgarh News: नाबालिग को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने के मामल ने हर किसी झकझोर कर रख दिया है. वहीं प्रतापगढ़ की घंटाली थाना पुलिस ने बीते 7 माह से फरार चल रहे मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया और कार्रवाई करते हुए नाबालिग को दस्तयाब किया गया. जांच के बाद पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन आरोपी अजय मइडा फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार इसकी तलाश में दबिश भी दी लेकिन यह हाथ नहीं आया. पुलिस ने मुखबिर के लिए मिली सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है.