Pratapgarh News: शीतलनाथ जैन मंदिर में चोरी का हुआ खुलासा, आरोपी नियाज मोहम्मद गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2622523

Pratapgarh News: शीतलनाथ जैन मंदिर में चोरी का हुआ खुलासा, आरोपी नियाज मोहम्मद गिरफ्तार

Pratapgarh News: शीतलनाथ जैन मंदिर में हुई चांदी के कान के कुंडल चोरी का पुलिस ने खुलासा किया. आरोपी नियाज मोहम्मद उर्फ राजू को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया. पुलिस अब आरोपी से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है.

Pratapgarh News

Rajasthan News: शहर के एक प्रसिद्ध जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अब आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि 25 जनवरी को सालमपुरा निवासी दीपक डोशी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 जनवरी को टकसाल गली स्थित शीतलनाथ दादागुरु जैन मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति घुसा और प्रतिमा के चांदी के कान के कुंडल चोरी कर फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी करता हुआ साफ नजर आया.

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और जल्द ही संदिग्ध की पहचान खेरदी मोहल्ला निवासी नियाज मोहम्मद उर्फ राजू के रूप में हुई. पुलिस ने नियाज मोहम्मद को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए चांदी के कुंडल भी बरामद कर लिए गए.

अन्य मामलों में भी हो सकती है पूछताछ
पुलिस का मानना है कि आरोपी अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल हो सकता है. इसलिए उससे गहन पूछताछ की जा रही है. कोतवाली थाना पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं.

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में 7 लाख की अफीम तस्करी का पर्दाफा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Reported By- हितेष उपाध्याय

Trending news